PM Modi nephew sang bhajan ; उत्तर प्रदेश : यूपी के प्रयागराज में महाकुंभ मेला धूमधाम से शुरू हो चुका है। लाखों- करोड़ों की संख्या में लोग संगम में स्नान करने आ रहे है। बता दें कि यह सिलसिला लगातार जारी है। महाकुंभ से कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिनमें श्रद्धालु और भक्त अलग-अलग तरीकों से धार्मिक आस्था दिखा रहे हैं। एक ऐसा ही वीडियो पीएम मोदी के भतीजे सचिन पंकज भाई मोदी का भी सामने आया है, जो लोगों के बीच काफी पसंद किया जा रहा है।
सचिन पंकज मोदी और उनके दोस्तों का भजन गायन
आपको बता दें कि पीएम मोदी के भतीजे सचिन पंकज भाई मोदी महाकुंभ में पहुंचे और उन्होंने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर भजन गाए। सचिन पेशे से कंप्यूटर इंजीनियर हैं, लेकिन उन्हें धार्मिक भजन गाने का भी शौक है। उनके दोस्त पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) हैं। महाकुंभ के इस भव्य मौके पर सचिन और उनके दोस्तों का भजन गायन श्रद्धालुओं के बीच आकर्षण का केंद्र बना।
सनातन धर्म के प्रति जोश बढ़ाते हुए
हालांकि, सचिन और उनके दोस्तों का भजन गाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। वीडियो में देखा जा सकता है कि वह महाकुंभ में भजन गा रहे हैं और युवाओं में सनातन धर्म के प्रति जोश भरने की कोशिश कर रहे हैं। सचिन को पहले से ही धार्मिक भजन गाने में रुचि है। उन्होंने अपने दोस्तों के साथ मिलकर एक भजन ग्रुप भी बना रखा है, जो अहमदाबाद और गांधीनगर के कैफे में जाकर हनुमान चालीसा और अन्य भजन गाते हैं।
पीएम मोदी के परिवार के बारे में जानकारी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परिवार के बारे में कुछ खास बातें हैं। उनके माता-पिता दामोदरदास मोदी और हीराबेन के कुल 6 बच्चे थे। पीएम मोदी तीसरे नंबर की संतान हैं। उनके भाई-बहनों में अमृत मोदी, पंकज मोदी, प्रह्लाद मोदी, सोमा मोदी और बेटी वासंती बेन हंसमुखलाल मोदी शामिल हैं। वासंतीबेन पीएम मोदी की इकलौती बहन हैं।
- सोमा मोदी पीएम मोदी के सबसे बड़े भाई हैं।
- अमृत भाई मोदी पीएम मोदी के दूसरे बड़े भाई हैं।
- पंकज भाई मोदी सूचना विभाग से रिटायर हो चुके हैं।
- पीएम मोदी की मां हीराबेन पंकज के साथ रहती थीं।
महाकुंभ के इस वीडियो से यह साफ पता चलता है कि पीएम मोदी के परिवार के सदस्य धार्मिक कार्यों और भजन गायन में भी सक्रिय रहते हैं। सचिन पंकज भाई मोदी का भजन गाने का यह वीडियो युवाओं में धर्म के प्रति जागरूकता फैलाने का काम कर रहा है।