Dainik Savera Times | Hindi News Portal

आज पूर्वांचल के पहले क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास करेंगे पीएम मोदी

वाराणसीः प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज करीब साढ़े बारह बजे अपने संसदीय क्षेत्र काशी पहुंचेगे। इसके बाद अपने संसदीय क्षेत्र में 30.66 एकड़ में 451 करोड़ (121 करोड़ की जमीन क्रय भी शामिल) की लागत से बनने वाले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, गंजारी की आधरशिला रखेंगे व जनता को संबोधित करेंगे। वहीं, जब भी प्रधानमंत्री अपने संसदीय क्षेत्र में आते है तो प्रदेश की जनता को करोड़ों की सौगात देते हैं। इसी तरह आज वाराणसी और प्रदेश को 1565 करोड़ की सौगात देंगे। इसमें वाराणसी के गंजारी में इंटरनेशनल स्टेडियम की सौगात देंगे जो 451 करोड़ की लागत से 30 माह में बनाया जाएगा। इसके अलावा प्रधानमंत्री पूरे प्रदेश में बनाए गए 16 अटल आवासीय विद्यालय का वर्चुअली उद्घाटन करेंगे। इस दौरान भारतीय क्रिकेट के कई दिग्गज खिलाड़ी भी मौजूद रहेंगे।

Exit mobile version