नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जलियांवाला बाग हत्याकांड में मारे गए लोगों को शनिवार को श्रद्धांजलि दी। साल 1919 में आज ही के दिन अंग्रेजी सेना द्वारा अंधाधुंध गोलीबारी में सैकड़ों शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारी मारे गए थे। मोदी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में कहा, जलियांवाला बाग नरसंहार के सभी वीर शहीदों को देशभर के मेरे परिवारजनों की ओर से कोटि-कोटि नमन।