Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

PM Modi Kuwait Visit : 2 दिवसीय यात्रा पर कुवैत पहुंचे PM मोदी, हुआ भव्य स्वगात

नई दिल्ली : पीएम मोदी दो दिवसीय यात्रा के लिए कुवैत गए हुए है। वहीं अब वो एयरपोर्ट पर पहुंच गए है। जहां उनका भव्य स्वागता किया गया। बता दें कि अपने इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी रक्षा और व्यापार समेत कई प्रमुख संबंधों पर अहम चर्चा करेंगे। इस दौरान वे कुवैत के शीर्ष नेतृत्व के साथ चर्चा करेंगे। इसके साथ ही पीएम भारतीय श्रमिक शिविर का दौरा, भारतीय समुदाय को संबोधित और गल्फ कप फुटबॉल टूर्नामेंट के उद्धाटन समारोह में भी शामिल होंगे। आपको बता दें कि 43 सालों के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा जब भारत के प्रधानमंत्री किसी खाड़ी देश की यात्रा करेंगे।

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुवैत के शेख मेशाल अल अहमद अल जबार अल सबाह के निमंत्रण पर कुवैत यात्रा पर गए हैं। यह यात्रा विशेष महत्व रखती है क्योंकि यह पिछले 43 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री का कुवैत का पहला दौरा है। 

Exit mobile version