Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

PM मोदी संभालेंगे दिल्ली चुनाव का कमान, इस दिन करेंगे पहली चुनावी रैली

PM modi Rally Delhi

PM modi Rally Delhi

नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दल अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं। जहां आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस ने अपनी चुनावी रणनीति को तेज कर दिया है, वहीं बीजेपी अभी तक अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान नहीं कर पाई है। हालांकि, खबर है कि बीजेपी जल्द ही अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करने वाली है।

28 दिसंबर को पीएम मोदी की पहली चुनावी रैली

बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी की तैयारी की शुरुआत 28 दिसंबर से होगी। उस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली में अपनी पहली चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। रैली का आयोजन रोहिणी स्थित जापानी पार्क में किया जाएगा। इस दौरान पीएम मोदी मेट्रो फेज-4 का उद्घाटन भी करेंगे और दिल्लीवासियों को नए मेट्रो नेटवर्क का तोहफा देंगे।

इसके अलावा, प्रधानमंत्री मोदी नई सेवा लाइन “नमो भारत सेवा” की शुरुआत भी न्यू अशोक नगर तक कर सकते हैं। इस सेवा से दिल्ली के लोगों को बेहतर परिवहन सुविधा मिलेगी।

दिल्ली में बीजेपी का सत्ता में लौटने का संघर्ष

आपको बता दें कि दिल्ली में बीजेपी साल 1998 के बाद से सत्ता से बाहर है। 15 साल तक शीला दीक्षित की सरकार और फिर पिछले 10-11 सालों से आम आदमी पार्टी की सरकार ने बीजेपी को दिल्ली में सत्ता से दूर रखा है। खासतौर पर, अरविंद केजरीवाल पिछले कुछ सालों से बीजेपी के लिए एक बड़ी चुनौती बने हुए हैं।

2025 में बीजेपी की मजबूत वापसी की योजना

हालांकि, बीजेपी ने अब 2025 के दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपनी रणनीतियां तैयार करनी शुरू कर दी हैं। पार्टी पूरी तैयारी के साथ चुनावी मैदान में उतरने का विचार कर रही है। 28 दिसंबर को पीएम मोदी की रैली से बीजेपी अपनी चुनावी गतिविधियों को और भी तेज कर देगी।

Exit mobile version