Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

PM MODI आज दो दिवसीय दौरे पर जाएंगे असम, करोड़ों की विकास परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन

गुवाहाटी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को दो दिवसीय दौरे पर असम जाएंगे। जहां वो 18 हजार करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री शुक्रवार शाम 4 बजे सोनीपुर जिले के तेजपुर एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। इसके बाद वो सीधा यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल पर जाएंगे। राष्ट्रीय उद्यान के असम पुलिस गेस्ट हाउस की कोहोरा रेंज में प्रधानमंत्री रात बिताएंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री पार्क के भीतर जाने से पहले सफारी पर जाएंगे। इसके बाद वह अरूणाचल प्रदेश जाएंगे। प्रधानमंत्री 1:30 बजे असम के जोरहाट वापस आएंगे। पीएम मोदी होलोंगा पाथर जोरहाट में प्रसिद्ध अहोम योद्धा लाचित बोरफुकन की 84 फुट ऊंची प्रतिमा का अनावरण करेंगे।

जोरहाट में मेलेंग मेटेली पोथार में आयोजित जनसभा में प्रधानमंत्री कई प्रमुख परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। पीएम मोदी बरुआ कैंसर संस्थान की बाल देखभाल इकाई का भी उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी गुवाहाटी रिफाइनरी और डिगबोई रिफाइनरी का भी उद्घाटन करेंगे। इस परियोजना की कीमत क्रमश: 510 करोड़ और 768 करोड़ रुपए है। पीएम मोदी बरौनी से गुवाहाटी तक जाने वाली 3,992 करोड़ रुपये की पाइपलाइन परियोजना का भी शुभारंभ करेंगे।

Exit mobile version