Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

PM MODI आज करेंगे अयोध्या में रामलला के दर्शन, इसके बाद चुनावी रैलियों को करेंगे संबोधित

लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी (SP) के गढ़ इटावा में एक रैली को संबोधित करेंगे। भाजपा ने राज्य के मुख्य विपक्षी दल के गढ़ों को निशाना बनाने की योजना बनाई है, खासकर उन गढ़ों को जहां से सपा के प्रथम परिवार के सदस्य चुनाव लड़ रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत भाजपा नेताओं ने अपनी लगभग सभी रैलियों में यह मुद्दा उठाया है कि कैसे सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के परिवार के पांच सदस्य लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं।

इसके अलावा, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा के गढ़, मैनपुरी में दो रैलियां और एक रोड शो किया है। प्रधानमंत्री मोदी रविवार दोपहर को इटावा के बाद सीतापुर में भी रैली को संबोधित करेंगे। इसके बाद, वह राम मंदिर में पूजा करने के लिए अयोध्या जाएंगे और फिर यहां एक रोड शो करेंगे।

Exit mobile version