नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज महाराष्ट्र के दौरे पर हैं। इस दौरान पीएम ने शिर्डी के साईं बाबा मंदिर में दर्शन किए। इस दौरान पीएम मोदी के साथ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस भी साथ नजर आए। इसी के साथ पीएम मोदी राज्य में आज 7500 करोड़ की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करने वाले हैं। इसके बाद आज ही वह गोवा के लिए रवाना होंगे।