नेशनल डेस्क : ऑपरेशन सिंदूर के सफलतापूर्वक खत्म होने के बाद आज यानी गुरुवार को पीएम मोदी राजस्थान के बीकानेर में एक बेहद महत्वपूर्ण दौरे पर है। अपने यात्रा के दौरान आज पीएम मोदी भारतीय वायुसेना के उन जांबाजों के साथ मुलाकात करेंगे जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर को सफल बनाने में बेहद अहम भूमिका निभाई है। इसके साथ ही पाकिस्तान के ड्रोन और मिसाइल हमलों को नाकाम कर दिया था। आइए जानते है इस खबर को विस्तार से…
ऑपरेशन सिंदूर के बाद PM मोदी का दूसरा दौरा
आपको बता दें कि यह दौरा ऑपरेशन सिंदूर के बाद पीएम मोदी का दूसरा दौरा होगा। इससे पहले उन्होंने पंजाब के आदमपुर एयरबेस का दौरा कर चुके है। बीकानेर पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री ने करणी माता मंदिर में दर्शन किए और इसके बाद पालना में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद अपनी पहली जनसभा को संबोधित करेंगे।
नाल एयरबेस की महत्वता और ‘ऑपरेशन सिंदूर‘
दरअसल, बीकानेर का नाल एयरबेस पाकिस्तान सीमा से महज 150 किलोमीटर दूर स्थित है, जो भारत की पश्चिमी सीमा की सुरक्षा का एक अहम केंद्र है। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान 7 मई की रात भारतीय वायुसेना की मिसाइलों ने बहावलपुर में स्थित जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ठिकाने को तबाह कर दिया था। इसके जवाब में पाकिस्तान ने नाल एयरबेस पर ड्रोन और मिसाइलों से हमला करने की कोशिश की, लेकिन भारतीय वायुसेना के जांबाजों ने अपनी ताकतवर एयर डिफेंस प्रणाली से इन हमलों को नाकाम कर दिया। इन हमलों का मलबा बीकानेर के आसपास के इलाकों में पाया गया।
भारत के हमले में 100 से ज्यादा आतंकी ढेर
‘ऑपरेशन सिंदूर’ का लक्ष्य जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले का जवाब देना था, जिसमें 26 लोगों की जान चली गई थी। भारत ने 6-7 मई की रात पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में 9 आतंकी ठिकानों को नष्ट किया, जिसमें 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए। इस ऑपरेशन के दौरान बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद के मुख्यालय को भी तबाह कर दिया गया। प्रधानमंत्री मोदी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता के बाद कहा था, “ऑपरेशन सिंदूर आतंक के खिलाफ भारत की नई नीति है। हम आतंकवादियों और उनके समर्थकों को अलग नहीं देखेंगे।”
#WATCH | बीकानेर, राजस्थान: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशनोक में करणी माता मंदिर में दर्शन और पूजा-अर्चना की।
(सोर्स: ANI/ DD) pic.twitter.com/3JNhn8Phok
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 22, 2025
PM मोदी का धार्मिक और सांस्कृतिक दौरा
पीएम मोदी ने अपने दौरे की शुरुआत नाल एयरबेस से की। इसके बाद उन्होंने देशनोक के प्रसिद्ध करणी माता मंदिर में दर्शन किए और पूजा अर्चना की। यह मंदिर शक्ति का प्रतीक माना जाता है, और इसे देशभर में अपनी धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहर के रूप में जाना जाता है। पीएम मोदी का यह दौरा न केवल रणनीतिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है, बल्कि यह भारत की ताकत और सांस्कृतिक गौरव को भी दर्शाता है।
26,000 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात
प्रधानमंत्री मोदी आज बीकानेर में 26,000 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इनमें प्रमुख परियोजनाएं शामिल हैं। देशनोक रेलवे स्टेशन का उद्घाटन, जो अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकसित किया गया है। बीकानेर-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे, जो सप्ताह में एक बार बीकानेर से मुंबई तक 1,213 किलोमीटर की यात्रा करेगी और 22 घंटे में अपनी मंजिल तक पहुंचेगी।इसके अलावा, 86 जिलों में 1,100 करोड़ रुपये की लागत से बने 103 अमृत भारत स्टेशनों का वर्चुअल उद्घाटन होगा, जिसमें राजस्थान के 8 स्टेशन शामिल हैं।
सड़क और रेल परियोजनाओं का उद्घाटन
प्रधानमंत्री मोदी 4,850 करोड़ रुपये की 7 सड़क परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इनमें 3 वाहन अंडरपास और राष्ट्रीय राजमार्गों का चौड़ीकरण शामिल है, जो सीमावर्ती क्षेत्रों में रक्षा ढांचे को मजबूत करेंगे। इसके अलावा, चूरू-सादुलपुर सहित 6 रेल लाइनों के विद्युतीकरण के बाद उनका भी उद्घाटन किया जाएगा।
25 परियोजनाओं का शिलान्यास
प्रधानमंत्री मोदी राजस्थान सरकार की 25 अन्य परियोजनाओं का भी शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे, जिनमें सौर ऊर्जा परियोजनाएं, जल आपूर्ति योजनाएं, और नर्सिंग कॉलेज शामिल हैं। प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा ना केवल राजस्थान के लिए बल्कि पूरे देश के लिए एक महत्वपूर्ण क्षण है, क्योंकि ये परियोजनाएं और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ जैसे सफल सैन्य अभियानों के जरिए भारत अपनी सुरक्षा, विकास, और सांस्कृतिक पहचान को मजबूत कर रहा है।