प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज को दिल्ली-मुबंई एक्सप्रेस-वे के 246 किमी. लंबे पहले चरण का उद्घाटन करेंगे। उद्घाटन के बाद दिल्ली से जयपुर पहुचंने में 5 की जगह 3 घंटे लगेंगे।इसके अलावा और कई विकास परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे। बता दें दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे भारत का सबसे लंबा एक्सप्रेस वे होगा। जिसकी कुल लंबाई 1386 किलोमीटर होगी। बता दें कि दिल्ली से मुबंई जाने में फिलहाल 24 घंटे से ज्यादा का वक्त लगता है। लेकिन इस एक्सप्रेस वे के शुरु हो जाने के बाद इसको पूरा करने में करीब 12 घंटे लगेंगे।