Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

PM Modi 15 से 17 सितंबर तक झारखंड, गुजरात, ओडिशा का करेंगे दौरा

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 15 से 17 सितंबर तक झारखंड, गुजरात और ओडिशा का दौरा करेंगे। इस दौरान वह 12,460 करोड़ रुपये से अधिक लागत की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने एक बयान में बताया कि प्रधानमंत्री मोदी 15 सितंबर को झारखंड का दौरा करेंगे और सुबह करीब 10 बजे टाटानगर जंक्शन रेलवे स्टेशन पर टाटानगर-पटना वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे।

वह सुबह करीब साढ़े 10 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए 660 करोड़ रुपए से अधिक लागत की विभिन्न रेलवे परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और उन्हें राष्ट्र को सर्मिपत करेंगे तथा टाटानगर में 20,000 प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (पीएमएवाई-जी) लाभाíथयों को स्वीकृति पत्र भी वितरित करेंगे। बयान के अनुसार, वह देवघर जिले में मधुपुर बाइपास लाइन और हजारीबाग जिले में ‘हजारीबाग टाउन कोचिंग डिपो’ की आधारशिला भी रखेंगे। मधुपुर बाइपास लाइन का काम पूरा हो जाने के बाद हावड़ा-दिल्ली मुख्य लाइन पर ट्रेन परिचालन में बाधा दूर होगी और इससे गिरिडीह एवं जसीडीह के बीच यात्र के समय को कम करने में भी मदद करेगी।

इसमें कहा गया कि ‘हजारीबाग टाउन कोचिंग डिपो’ इस स्टेशन पर ‘कोचिंग स्टॉक’ के रखरखाव को सुविधाजनक बनाने में मदद करेगा। प्रधानमंत्री मोदी कुरकुरा-कनारोन दोहरीकरण परियोजना को भी राष्ट्र को सर्मिपत करेंगे जो बंडामुंडा-रांची एकल लाइन खंड और रांची, मुरी एवं चंद्रपुरा स्टेशन के माध्यम से गुजरने वाले राउरकेला-गोमोह मार्ग का हिस्सा है। इस परियोजना से माल और यात्रियों के आवागमन की गतिशीलता बढ़ेगी। इसके अलावा, चार ‘रोड अंडर-ब्रिज’ (आरयूबी) भी राष्ट्र को सर्मिपत किए जाएंगे। प्रधानमंत्री छह वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। ये ट्रेन टाटानगर-पटना, भागलपुर-दुमका-हावड़ा, ब्रह्मपुर-टाटानगर, गया-हावड़ा, देवघर-वाराणसी और राउरकेला-हावड़ा मार्गों पर संपर्क सुविधा में सुधार करेंगी।

मोदी 16 सितंबर को सुबह पौने 10 बजे गांधीनगर में ‘पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना’ के लाभाíथयों से बातचीत करेंगे। इसके बाद वह गांधीनगर के महात्मा मंदिर में चौथे ‘वैश्विक अक्षय ऊर्जा निवेशक सम्मेलन और एक्सपो’ (री-इनवेस्ट) का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री अपराह्न् करीब पौने दो बजे अहमदाबाद मेट्रो रेल परियोजना का उद्घाटन करेंगे और सेक्शन एक से ‘गिफ्ट सिटी’ स्टेशन तक मेट्रो की सवारी करेंगे। वह अपराह्न् करीब साढ़े तीन बजे अहमदाबाद में 8,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।

प्रधानमंत्री कई प्रमुख परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे, जिनमें सामाखियाली-गांधीधाम और गांधीधाम-आदिपुर रेलवे लाइन को चौगुना करना, एएमसी, अहमदाबाद में सड़कें विकसित करना और बकरोल, हाथीजन, रामोल और पंजरपोल जंक्शन पर फ्लाईओवर पुलों का निर्माण शामिल है। वह 30 मेगावाट की सौर ऊर्जा प्रणाली, ‘कच्छ लिग्नाइट थर्मल पावर स्टेशन’ में 35 मेगावाट की बीईएसएस सौर पीवी परियोजना और मोरबी एवं राजकोट में 220 किलोवोल्ट सबस्टेशन का भी उद्घाटन करेंगे। मोदी वित्तीय सेवाओं को सुव्यवस्थित करने के लिए बनाए गए अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण की ‘सिंगल विंडो आईटी प्रणाली’ (एसडब्ल्यूआईटीएस) की भी शुरुआत करेंगे।

वह प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत 30,000 से अधिक घरों को मंजूरी देंगे और इन घरों के लिए पहली किस्त जारी करेंगे। वह साथ ही पीएमएवाई योजना के तहत घरों के निर्माण कार्य का उद्घाटन भी करेंगे। वह राज्य के लाभाíथयों को पीएमएवाई के शहरी और ग्रामीण दोनों खंडों के तहत तैयार आवास भी सौंपेंगे। इसके अलावा, मोदी भुज से अहमदाबाद तक भारत की पहली वंदे मेट्रो और नागपुर-सिकंदराबाद, कोल्हापुर-पुणो, आगरा कैंट-बनारस, दुर्ग-विशाखापत्तनम और पुणो-हुबली मार्गों सहित कई वंदे भारत ट्रेन और वाराणसी से दिल्ली तक 20 डिब्बों वाली पहली वंदे भारत ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाएंगे। प्रधानमंत्री मोदी 17 सितंबर को ओडिशा की यात्र करेंगे। वह प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के लाभाíथयों से बातचीत करेंगे।

इसके अलावा, मोदी प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के लिए परिचालन दिशा निर्देश (पीएमएवाई-यू) 2.0 भी जारी करेंगे। इस बीच रांची में, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को झारखंड के जमशेदपुर आएंगे और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाने सहित कई परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे। झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के चुनाव प्रभारी चौहान ने शनिवार को कहा कि केंद्र ने कच्चे घरों में रह रहे राज्य के लोगों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) के तहत 1,13,400 मकानों को पहले ही मंजूरी दे दी है।

Exit mobile version