Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Mann Ki Baat: दिवाली से पहले PM मोदी की जनता से अपील, लोकल चीजें खरीदें…बोले-खादी ने की रिकॉर्ड बिक्री

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात कार्यक्रम के जरिए एक बार फिर से देशवासियों से रू-ब-रू हुए। इस दौरान पीएम मोदी ने देश की जनता से अपील की कि वे इस बार त्योहारों पर हम ऐसे ही उत्पाद खरीदें जिसमें देशवासी के पसीने की महक हो। पीएम मोदी ने कहा कि भारत आज बड़ा मैन्युफैक्चरिंग हब बन रहा है और कई बड़े ब्रांड भारत में अपने उत्पाद तैयार कर रहे हैं।

 

बता दें कि पीएम मोदी के मन की बात का आज 106वां एपिसोड था। इस दौरान उन्होंने कहा कि पूरे देश में त्योहारों को लेकर उमंग है। मैं देशवासियों को आने वाले त्योहारों की बधाई देना चाहता हूं। उन्होंने कहा कि गांधी जयंती के मौके पर दिल्ली में खादी की रिकॉर्ड बिक्री हुई है। कनॉट प्लेस में एक ही खादी स्टोर से एक ही दिन में डेढ़ करोड़ रुपए से ज्यादा का सामान लोगों ने खरीदा है। खादी महोत्सव ने एक बार फिर से बिक्री के अपने सारे पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। पीएम मोदी ने कहा कि आपको एक और बात जानकार भी बहुत अच्छा लगेगा, दस साल पहले देश में जहां खादी प्रोडक्ट्स की बिक्री बड़ी मुश्किल से 30 हजार करोड़ रुपए से भी कम की थी, अब ये बढ़कर सवा लाख करोड़ रुपए के आसपास पहुंच रही है। उन्होंने बताया कि किस तरह से खादी महोत्सव चल रहा है।

 

मन की बात कार्यक्रम के जरिए पीएम मोदी ने कहा कि आज भारत दुनिया का बड़ा मैन्यूफेक्चरिंग हब बन रहा है। कई बड़े ब्रांड यहीं पर अपने प्रोडक्ट बना रहे हैं। अगर हम उन प्रोडक्ट्स को खरीदते हैं तो तो मेक इन इंडिया को बढ़ावा मिलता है। ये भी लोकल फॉर वोकल ही होना है। उन्होंने कहा कि प्रोडक्ट को खरीदते समय UPI का इस्तेमाल करें। इसे जीवन में एक आदत बना लें।

Exit mobile version