पुलिस ने गिरफ्तार तूफान सिंह को रिहा करने का लिया फैसला, केस भी करेगी रद्द: अमृतपाल सिंह

अमृतसर (गगन शर्मा) : अमृतसर के अजनाला थाने में आज पुलिस और अमृतपाल के समर्थकों के बीच झड़प हो गई। इस घटना में कई पुलिस वाले घायल हुए है। ‘वारिस पंजाब दे’ के प्रमुख अमृतपाल सिंह ने अजनाला थाने पर कब्ज़ा कर लिया। जिसके बाद उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि पुलिस ने केस रद्द.

अमृतसर (गगन शर्मा) : अमृतसर के अजनाला थाने में आज पुलिस और अमृतपाल के समर्थकों के बीच झड़प हो गई। इस घटना में कई पुलिस वाले घायल हुए है। ‘वारिस पंजाब दे’ के प्रमुख अमृतपाल सिंह ने अजनाला थाने पर कब्ज़ा कर लिया। जिसके बाद उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि पुलिस ने केस रद्द करने का लिखित में देने का निर्णय लिया है और कल केस रद्द कर दिया जाएगा। भाई अमृतपाल ने कहा कि गिरफ्तार किए तूफान सिंह को भी कल रिहा किया जाएगा।

साथ ही भाई अमृतपाल ने यह भी कहा कि हमारे 21 जवान आज घायल हुए हैं जबकि पुलिस कह रही है कि उनके आदमी भी घायल हुए हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें पुलिस से एक लिखित नोटिस लेना है कि पुलिस आज किसी भी अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं करेगी।

वहीं अमृतसर ग्रामीण पुलिस के एसएसपी सतिंदर सिंह ने कहा कि आज अमृतपाल सिंह ने पुलिस को सबूत दिए हैं, जिसके आधार पर तूफान सिंह को रिहा किया जा रहा है।

- विज्ञापन -

Latest News