अमृतसर : कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू के घर बीती शाम एक संदिग्ध व्यक्ति के देखे जाने का मामला सामने हुआ है। इस मामले में पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है। जानकारी के अनुसार नवजोत सिद्धू के नौकर ने किसी संदिग्ध व्यक्ति को देखा जिसके बाद उसने अलार्म बजाया। इस मामले में सिद्धू ने डीजीपी गौरव यादव और एसएसपी से भी बात की है।
सिद्धू ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए बताया, ‘आज मेरे घर की छत पर एक ग्रे कंबल में लिपटे एक अज्ञात संदिग्ध व्यक्ति को लगभग 7:00 बजे देखा गया, जैसे ही मेरे नौकर ने अलार्म बजाया और मदद के लिए पुकारा, वह तुरंत भागा और भाग गया।।’ उन्होंने कहा, मैंने डीजीपी से बात की है और एसएसपी पटियाला को भी अवगत करा दिया गया है। यह सुरक्षा चूक मुझे पंजाब के लिए आवाज उठाने से नहीं रोक पाएगी।
Today on the terrace of my residence an unknown suspicious character wrapped in grey blanket was noticed around 7:00 PM , the moment my servant went out raised the alarm and called for help , he immediately ran and escaped.
Have spoken to @DGPPunjabPolice and SSP Patiala has…
— Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp) April 16, 2023