Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

लेहरा मोहब्बत में रेलवे लाइन पर लगे खालिस्तानी झंडे को पुलिस ने हटाया, पन्नू ने लोगों को दी थी यात्रा न करने की सलाह

बठिंडा : 13 मार्च की दरमियानी रात कुछ अज्ञात लोगों ने जिला बठिंडा के ग्राम लेहरा मोहब्बत में रेलवे लाइन पर खालिस्तान का झंडा लगा दिया। यह ट्रैक कोयले को गुरु हर गोबिंद थर्मल प्लांट तक ले जाने के लिए है। जीआरपी और आरपीएफ भी वहां मौजूद थे। रेलवे ट्रैक चेकिंग के बाद रेल यातायात सुचारु रूप से शुरू किया गया। फ़िलहाल जीआरपी पुलिस और आरपीएफ के साथ मिलकर मामले की जांच कर रही है।

वहीं गुरपतवंत सिंह पन्नू ने दावा किया है कि उन्होंने रेल ट्रैक से क्लिप हटा दी थी और लोगों को सलाह दी थी कि 15 से 19 मार्च तक अमृतसर-फिरोजपुर सेक्शन पर ट्रेनों में यात्रा न करें।

वहीं दूसरी ओर बीजेपी के नेता सुखमिंदर पाल सिंह गरेवाल ने ट्वीट कर गुरपतवंत पन्नू को कहा, कि तू पंजाब में होने वाले G20 सम्मेलन को रोक नहीं सकता। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान और आईएसआई के इशारे पर खालिस्तान के नाम पर पंजाब में आग लगाना चाहता है। पंजाब युथ तेरा विरोध करता है। उन्होंने आगे लिखा तू रेलवे लाइन नहीं, अपनी कब्र खोद रहा है। गरेवाल ने डीजीपी और पंजाब पुलिस को तुरंत कार्रवाई करने को कहा है।

Exit mobile version