उत्तराखंड डेस्क : उत्तराखंड के वित्त मंत्री प्रमचंद्र अग्रवाल ने आज अपने पद से इस्तीफा दे दिया। यह इस्तीफा उस समय आया है जब उन्होंने बजट सत्र के दौरान एक विवादित बयान दिया था। इस बयान ने राज्य में व्यापक असंतोष और राजनीति में हलचल मचा दी थी। आइए जानते है इस खबर को विस्तार से…
आपको बता दें कि बजट सत्र के दौरान प्रमचंद्र अग्रवाल ने पहाड़ी लोगों के खिलाफ विवादित टिप्पणी की थी, जिससे राज्यभर में नाराजगी फैल गई। उनके इस बयान पर विपक्ष ने तीखी आलोचना की और राजनीति गर्मा गई। इसके बाद, अग्रवाल ने अपने बयान को गलत तरीके से प्रस्तुत किए जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि उनका बयान तोड़ा-मरोड़ कर पेश किया गया था और इसे मीडिया में गलत तरीके से उछाला गया।
भावुक होकर दिए इस्तीफे
#WATCH | देहरादून | उत्तराखंड के संसदीय कार्य और वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने अपने पद से इस्तीफा देते हुए भावुक हो गए।
उन्होंने कहा, “मैं हमेशा चाहता हूं कि मेरा राज्य विकास करे और आगे बढ़ता रहे। इसके लिए जो भी योगदान देना होगा, मैं करूंगा। आज मैंने अपने पद से इस्तीफा देने… pic.twitter.com/WqBB15648a
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 16, 2025
अपने इस्तीफे में प्रमचंद्र अग्रवाल ने कहा कि उन्होंने कोई अपशब्द नहीं कहे थे, और उनका बयान केवल गलत संदर्भ में प्रस्तुत किया गया था। इस दौरान, वे काफी भावुक हो गए और रो पड़े, यह बताते हुए कि उनका उद्देश्य किसी को आहत करना नहीं था। प्रेमचंद्र अग्रवाल ने अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री को भेजा और इस विवाद के लिए खेद व्यक्त किया। उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने किसी भी तरह से किसी समुदाय या व्यक्ति का अपमान नहीं किया था, और उनका उद्देश्य केवल अपनी बात को सही तरीके से रखना था।
विवाद का राजनीतिक असर
प्रेमचंद्र अग्रवाल के इस्तीफे के बाद यह मामला अब प्रमुख चर्चा का विषय बन गया है। राज्य में इस विवाद को लेकर राजनीति तेज हो गई है, और विपक्ष ने इस मुद्दे को अपने तरीके से उठाया है। अब देखना यह है कि मुख्यमंत्री और सरकार इस मुद्दे को कैसे संभालती है और राज्य की राजनीति में इसके क्या परिणाम होते हैं।