Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

हिट एंड रन कानून में सजा-जुर्माने का जगह-जगह विरोध, कई शहरों में सूखे पैट्रोल पम्प

नई दिल्ली। ‘हिट-एंड-रन’ के नए कानून को लेकर देशभर में विवाद खड़ा हो गया है। हिट एंड रन कानून में सजा को सख्त किए जाने के विरोध में वाहन चालकों की हड़ताल का आज दूसरा दिन है। दिल्ली, पंजाब, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड समेत कई राज्यों में हड़ताल का असर दिखाई दे रहा है। वहीं महाराष्ट्र में प्रदर्शन की वजह से कुछ स्थानों पर ईंधन की कमी की आशंका पैदा हो गई। बता दें मुंबई के 50% पेट्रोल पंप ड्राई हो चुके हैं, यानि उनमें पेट्रोल नहीं है। बीती रात नागरिकों द्वारा भराए गए पेट्रोल के बाद आज स्टॉक रिफिल नहीं हुआ है। आम तौर पर हर दिन 1500 गाड़ियां ईंधन की सप्लाई की जाती हैं, लेकिन आज एक भी गाड़ी अब तक एक भी ऑयल ट्रक मुंबई नहीं पहुंची हैं।

पेट्रोल डीलर एसोसिएशन का कहना है कि पेट्रोल सप्लाई करने वाली कंपनियों का सहयोग है। हालांकि ऑयल ट्रक ड्राइवर हड़ताल पर हैं। जिस वजह से मुंबई में शाम तक स्थिति और खराब हो सकती है। बता दें मुंबई के सिवरी इलाके में ऑयल कंपनी में मौजूद ट्रक ड्राइवरों की भीड़ उमड़ पड़ी है। 300 से ज्यादा ट्रक ड्राइवर हड़ताल पर हैं।

पेट्रोल पंप पर लगी लंबी कतारें
पेट्रोल-डीजल खत्म होने की अफवाह के चलते पंपों पर वाहन चालकों की लंबी-लंबी लाइनें लग गईं। लंबी लाइनों में लगने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने दो से तीन दिन की जरूरत के हिसाब से ईंधन भराना शुरू कर दिया। पेट्रोल की अचानक मांग बढ़ने और टैंकर के नहीं पहुंचने से शाम होते होते शहर में कई पेट्रोल पंप सूख गए।

Exit mobile version