Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Public Holiday : दो दिन बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज बैंक और सरकारी दफ्तर, जानिए क्यों?

नई दिल्ली। सितंबर का महीना शुरू हो गया है। यह पूरा माह त्योहार और छुट्टियों से भरा हुआ है। यदि आप दो दिन की छुट्टी का लाभ उठाना चाहते हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है। 7 सितंबर को गणेश चतुर्थी के अवसर पर और इसके अगले दिन 8 सितंबर को रविवार होने के कारण, स्कूल, कॉलेज, बैंक और सरकारी दफ्तर लगातार दो दिन बंद रहेंगे।

इसी बीच भारतीय रिजर्व बैंक ने हर महीने बैंकों के छुट्टियों की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट के अनुसार, 7 सितंबर को गणेश चतुर्थी के मौके पर कई राज्यों में बैंकों की छुट्टी रहेगी। इस दिन अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरु, भुवनेश्वर, चेन्नई, हैदराबाद, मुंबई, नागपुर, पणजी और अन्य प्रमुख शहरों में बैंक बंद रहेंगे। इसके अलावा, 8 सितंबर को रविवार होने के कारण, बैंकों की छुट्टी दो दिन तक रहेगी।

कई राज्यों में धूमधाम से गणेश चतुर्थी मनाई जाती है
हालांकि गणेश चतुर्थी पर पूरे देश में एक समान सार्वजनिक अवकाश नहीं होता, लेकिन यह कुछ राज्यों में क्षेत्रीय छुट्टी के रूप में मनाई जाती है। लेकिन इन राज्यों में भी गणेश चतुर्थी पर अवकाश घोषित करना अनिवार्य नहीं होता। गणेश चतुर्थी विशेष रूप से महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, और तमिलनाडु जैसे राज्यों में बड़े धूमधाम से मनाई जाती है।

Exit mobile version