Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Punjab AAP Meeting : पंजाब का मॉडल देश को दिखाएंगे…, केजरीवाल के साथ मीटिंग के बाद बोले CM भगवंत मान

Punjab AAP Meeting : नई दिल्ली/पंजाब। दिल्ली विधानसभा चुनाव में हार के बाद दिल्ली के कपूरथला हाउस में मंगलवार को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, उनके मंत्रियों और राज्य के AAP विधायकों-सांसदों के साथ अरविंद केजरीवाल ने बैठक की। इस बैठक में मनीष सिसोदिया भी मौजूद रहे। केजरीवाल ने पंजाब के अपने नेताओं की यह बैठक पार्टी की राज्य इकाई में बढ़ते आंतरिक असंतोष की चर्चा के बीच बुलाई थी। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कपूरथला हाउस में हुई मीटिंग को लेकर मीडिया से बात की और बताया कि अरविंद केजरीवाल के साथ क्या बातचीत हुई।

मीटिंग के बाद ये बोले सीएम मान
आप सुप्रीमों अरविंद केजरीवाल के साथ मीटिंग के बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि पंजाब की पूरी कैबिनेट और हमारे सभी विधायकों की कपूरथला हाउस में हमारी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के साथ मीटिंग हुई। आम आदमी पार्टी की पंजाब इकाई ने दिल्ली चुनाव के दौरान कड़ी मेहनत की थी, इसके लिए अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया ने पंजाब के नेताओं को धन्यवाद दिया। AAP की पंजाब इकाई ने दिल्ली चुनाव के दौरान कड़ी मेहनत की थी, इसके लिए अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया ने पंजाब के नेताओं को धन्यवाद दिया।

पंजाब में हमारी सरकार लोगों के हित में बहुत सारे काम कर रही है. चाहे वह बिजली के क्षेत्र में हो, शिक्षा के क्षेत्र में, स्वास्थ्य और इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में हो. हमें इन कार्यों को और गति देनी है।’ चाहे वह बिजली के क्षेत्र में हो, शिक्षा के क्षेत्र में, स्वास्थ्य और इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में हो। हमें इन कार्यों को और गति देनी है। सीएम मान ने कहा कि हम ऐसा पंजाब मॉडल बनाएंगे जिसे पूरा देश देखेगा।

हमने पंजाब में लोगों को नौकरी दी: सीएम 
मीडिया से बातचीत के दौरान सीएम भगवंत मान ने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेता जमीन से उभरे हुए नेता हैं। कोई भी ऐसा नहीं है, जिनके परिजन मंत्री या बड़े नेता रहे हैं। पंजाब में व्यापारियों का विश्वास जीतने में आम आदमी पार्टी कामयाब हुई है। 3 साल में हम 50000 से ज्यादा नौकरी देने में कामयाब हुए।

Exit mobile version