Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Punjab Board Exam 2025: PSEB ने जारी की बोर्ड कक्षाओं की डेटशीट, इस दिन से शुरू होगी परीक्षा

पंजाब डेस्क : पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (PSEB) ने  8वीं, 10वीं और 12वीं की परीक्षा डेटशीट जारी कर दी है। पंजाब बोर्ड की कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा 10 मार्च 2025 से शुरू होगी। छात्रों को इस परीक्षा के लिए तैयार होने के लिए पर्याप्त समय मिलेगा। वहीं, कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा 19 फरवरी 2025 से शुरू हो रही है। पंजाब बोर्ड की कक्षा 8वीं की परीक्षा भी 19 फरवरी 2025 से शुरू होगी, जैसे कि कक्षा 12वीं की परीक्षा की शुरुआत होगी। पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड ने कक्षा 8वीं, 10वीं और 12वीं की परीक्षा डेटशीट जारी कर दी है। अब छात्र अपनी परीक्षाओं की तारीखों के अनुसार अपनी तैयारी शुरू कर सकते हैं।

वहीं प्रैक्टिकल एग्जाम की बात करें तो कक्षा 10वीं और 12वीं के प्रैक्टिकल एग्जाम की तारीखों को पहले ही घोषित कर दी गया है। ये परीक्षाएं वोकेशनल और नेशनल स्किल क्वालिफिकेशन फ्रेमवर्क (NSQF) के विषयों के लिए होंगी। पंजाब बोर्ड के अनुसार, ये प्रैक्टिकल एग्जाम 27 जनवरी 2025 से शुरू होंगे और 4 फरवरी 2025 तक चलेंगे।

शेड्यूल कहां देखें?

पंजाब बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्र-छात्राएं PSEB की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाकर प्रैक्टिकल एग्जाम का शेड्यूल देख सकते हैं। इसके अलावा, स्कूलों को बोर्ड की लॉगिन आईडी के माध्यम से प्रैक्टिकल एग्जाम का विस्तृत शेड्यूल भेजा जाएगा।

स्कूलों में होगी परीक्षा

पंजाब बोर्ड के प्रैक्टिकल एग्जाम छात्रों के अपने स्कूलों में ही आयोजित किए जाएंगे। छात्रों को कहीं और जाने की आवश्यकता नहीं होगी। परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को वोकेशनल विषयों के शिक्षक ही पेपर तैयार करेंगे और परीक्षा का आयोजन करेंगे।

एनएसक्यूएफ विषयों के लिए विशेष परीक्षा

एनएसक्यूएफ विषयों के प्रैक्टिकल एग्जाम नेशनल स्किल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (NSDC) के माध्यम से सेक्टर स्किल काउंसिल के परीक्षकों द्वारा आयोजित किए जाएंगे। बोर्ड की ओर से इन विषयों के लिए कोई प्रश्न पत्र या उत्तर पुस्तिका स्कूलों को नहीं भेजी जाएगी।

पंजाब बोर्ड की डेटशीट कब जारी होगी?

पंजाब बोर्ड ने अभी तक 2025 की कक्षा 10 और 12 के लिए डेटशीट जारी नहीं की है। न ही बोर्ड परीक्षा की तारीखों का कोई ऐलान हुआ है। इसके अलावा, यदि किसी स्कूल में जरूरी सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं, तो स्कूल के प्रिंसिपल को यह सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाने होंगे कि किसी भी छात्र को प्रैक्टिकल परीक्षा देने से रोका न जाए।

पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड ने कक्षा 10 और 12 के प्रैक्टिकल एग्जाम की तारीखों की घोषणा कर दी है। अब छात्र PSEB की वेबसाइट से शेड्यूल चेक कर सकते हैं और परीक्षा से जुड़ी सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Exit mobile version