विज्ञापन

पंजाब में आज नहीं चलेंगी बसें, कर्मचारियों ने इन मांगों को लेकर की हड़ताल

आज के दिन बसों का सफर करने वाले यात्रियों को मुश्किल हो सकती है। बता दें कि, राज्य में आज पनबस, पंजाब रोडवेज और पीआरटीसी की बसों का संचालन नहीं होगा।

- विज्ञापन -

Punjab Buses on Strike: पंजाब डेस्क: आज के दिन बसों का सफर करने वाले यात्रियों को मुश्किल हो सकती है। बता दें कि, राज्य में आज पनबस, पंजाब रोडवेज और पीआरटीसी की बसों का संचालन नहीं होगा। सभी कर्मचारी अपनी मांगों के समर्थन में सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक बसों का चक्का जाम करेंगे। उनकी प्रमुख मांग अस्थाई कर्मचारियों को स्थायी करना है। यदि सरकार उनकी मांगों पर ध्यान नहीं देती है, तो 7 अप्रैल से 9 अप्रैल तक पूरे पंजाब में सरकारी बसों का संचालन पूरी तरह से रोक दिया जाएगा।

पंजाब रोडवेज, पनबस और पीआरटीसी के कर्मचारी लंबे समय से अपनी नौकरी को स्थायी करने और वेतन में वृद्धि की मांग कर रहे हैं। पंजाब रोडवेज ठेका कर्मचारी यूनियन के नेताओं का कहना है कि न तो उनकी नौकरी को स्थायी किया जा रहा है और न ही वेतन में कोई वृद्धि की जा रही है। इस स्थिति से नाराज होकर, कर्मचारियों ने यह निर्णय लिया है कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं की गईं, तो वे तीन दिनों तक बसों का संचालन पूरी तरह से बंद कर देंगे।

Latest News