पंजाब डेस्क: पंजाब सरकार का बजट सत्र हंगामे के चलते सोमवार सुबह 11 बजे तक स्थगित कर दिया गया है। बजट सत्र की शुरुआत में राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने सभा को संबोधित किया। लेकिन विपक्ष ने उन्हें बोलने नहीं दिया और विरोध करना शुरू कर दिया। कांग्रेस ने सदन से वॉकआउट कर दिया।
कांग्रेस विधायकों ने राज्यपाल के अभिभाषण में सरकार के बजट और सूबे के मौजूदा हालात पर सीटों पर खड़े होकर मुर्दाबाद के नारे लगाए। नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेताओं ने विधानसभा में जय जवान जय किसान के नारे लगाए। प्रताप सिंह बाजवा और सभी विधायक वेल में पहुंचे, जिसके बाद स्थिति बिगड़ गई और मार्शलों को बुलाया गया। बाजवा ने कांग्रेस विधायकों के साथ राज्यपाल के अभिभाषण का बायकॉट किया।