पंजाब सरकार ने हाईकोर्ट में दिया जवाब, अमृतपाल पर लगाया गया NSA

चंडीगढ़ : पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट ने आज ‘वारिस पंजाब दे’ के प्रमुख अमृतपाल सिंह मामले में सुनवाई हुई। मामले की सुनवाई करते हुए जस्टिस एनएस शेखावत की बेंच ने महाधिवक्ता विनोद घई से पूछा, ‘वह (अमृतपाल सिंह) कैसे फरार हो गए?’ इस पर एजी ने कहा, “हमने मामले में अन्य आरोपियों को गिरफ्तार.

चंडीगढ़ : पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट ने आज ‘वारिस पंजाब दे’ के प्रमुख अमृतपाल सिंह मामले में सुनवाई हुई। मामले की सुनवाई करते हुए जस्टिस एनएस शेखावत की बेंच ने महाधिवक्ता विनोद घई से पूछा, ‘वह (अमृतपाल सिंह) कैसे फरार हो गए?’ इस पर एजी ने कहा, “हमने मामले में अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है।”

पीठ ने आगे पूछा कि अमृतपाल सिंह को छोड़कर सभी को कैसे गिरफ्तार किया गया है। पीठ ने कहा, “आपके पास 80,000 पुलिस हैं। उसे कैसे गिरफ्तार नहीं किया गया? अगर वह बच गया, तो यह एक खुफिया विफलता है। पूरी पुलिस बल उसके पीछे है।” इसके जवाब में एजी ने कहा, “ऐसा कभी-कभी होता है. जी-20 शिखर सम्मेलन भी चल रहा था.”

इस बीच, उच्च न्यायालय ने मामले में एडवोकेट तनु बेदी को एमिकस क्यूरी नियुक्त किया और सुनवाई चार दिनों के लिए स्थगित कर दी। कोर्ट ने पंजाब से मांगी गई स्टेटस रिपोर्ट भी मांगी।

- विज्ञापन -

Latest News