चंडीगढ़ : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मंगलवार को कहा कि राज्य सुरक्षित और मजबूत हाथों में है और राज्य की शांति तथा सांप्रदायिक सद्भाव को भंग करने की साजिशें रचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। देशवासियों खासकर पंजाबियों के नाम वीडियो संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब शांति और तरक्की का प्रतीक है क्योंकि इस पवित्र धरती से महान सिख गुरुओं ने समानता और हर वर्ग की भलाई का संदेश दिया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ देश विरोधी तत्व विदेशी ताकतों के साथ मिलकर राज्य में नफरत की भावना भड़काने की फिराक में हैं। भगवंत मान ने कहा कि ऐसे तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई गई है और उनको सलाखों के पीछे डाल दिया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इतिहास इस बात से अवगत है कि जिस किसी ने भी राज्य के बुनियादी सामाजिक ताने- बाने को नष्ट करने की कोशिश की है, उसे पंजाबियों की तरफ से करारा जवाब दिया गया है।
मुख्यमंत्री ने पंजाब में अमन कानून को कायम रखने के लिए राज्य सरकार की कार्रवाई का समर्थन करने के लिए राज्य के लोगों का तहेदिल से धन्यवाद किया। उन्होंने प्रण किया कि राज्य की तरक्की में रुकावट डालने और इसकी सख्त मेहनत के साथ हासिल की शांति को भंग करने की किसी को भी इजाजत नहीं दी जाएगी।