Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

पंजाबी सिंगर सुनंदा शर्मा ने म्यूजिक डायरेक्टर के खिलाफ लगाया गंभीर आरोप, पोस्ट शेयर कर कही ये बात

Sunanda Sharma Allegations : मशहूर पंजाबी सिंगर सुनंदा शर्मा इन दिनों मुश्किल दौर से गुजर रही हैं। गायिका ने जाने माने म्यूजिक डायरेक्टर पिंकी धालीवाल पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सुनंदा ने पिंकी के ऊपर वित्तीय शोषण और धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। जिसके बाद पुलिस ने फिलहाल, धालीवाल को 8 मार्च की देर रात उनके चंडीगढ़ वाले घर से गिरफ्तार कर लिया है। सुनंदा का कहना है कि पिंकी ने उनके साथ वित्तीय शोषण और धोखाधड़ी की है।

यूट्यूब से हटाए गए सुनंदा के गाने

कुछ दिनों पहले सुनंदा शर्मा ने शिकायत की थी कि उनके कई गाने यूट्यूब से हटा दिए गए हैं। उन्होंने इस मामले में पिंकी धालीवाल की कंपनी ‘स्काई डिजिटल’ के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी। पुलिस ने इस शिकायत के आधार पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पिंकी धालीवाल को हिरासत में लिया।

पंजाब महिला आयोग भी हुआ एक्टिव

सुनंदा ने इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी किया था। इस पोस्ट के बाद पंजाब महिला आयोग ने स्वतः संज्ञान लेते हुए पुलिस को जांच के निर्देश दिए। इसके चलते मटोर पुलिस स्टेशन में पिंकी धालीवाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई।

कई धाराओं में दर्ज हुआ केस

इंस्टा पर शेयर की पोस्ट

इस पूरे मामले पर सुनंदा शर्मा ने एक लंबा ईमेल भी लिखा, जिसमें उन्होंने पिंकी धालीवाल पर कई गंभीर आरोप लगाए। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर एक वॉर्निंग पोस्ट करते हुए उन्होंने कहा कि वह एक आजाद कलाकार हैं और किसी के साथ बंधकर काम नहीं करना चाहतीं। उनके नाम पर किए जा रहे सभी दावे झूठे और कानूनी रूप से निराधार हैं। अगर कोई उनके काम में हस्तक्षेप करता है या उनके संबंधों को गलत तरीके से पेश करता है, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

 

 

क्या होगा आगे?

अब जब पुलिस ने पिंकी धालीवाल को गिरफ्तार कर लिया है, तो इस मामले की पूरी जांच की जाएगी। यह देखना दिलचस्प होगा कि आगे की कानूनी प्रक्रिया क्या मोड़ लेती है और क्या सच सामने आता है। फिलहाल, सुनंदा शर्मा अपने हक की लड़ाई लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

Exit mobile version