Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Dubai में पंजाबी युवक की बेरहमी से हत्या…परिवार का राे-राे कर हुआ बुरा हाल, Video आया सामने

जालंधर : पंजाब के जालंधर कैंट से सटे जमशेर खास के पट्टी सेखों निवासी 34 वर्षीय युवक की दुबई में हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान बलविंदर के बेटे पंकज डौल के रूप में हुई है। रात करीब साढ़े नौ बजे पंकज के साथ काम करने वाले साथियों ने इसकी सूचना उसके छोटे भाई गुरप्रीत डौल उर्फ गोपी को दी थी। पंकज की मौत के बाद पूरे गांव में शोक की लहर है।

यह घटना गुरुद्वारे से लौटते वक्त अकलोज शहर में हुई

मिली जानकारी के मुताबिक, पंकज डौल रविवार को दुबई के अल्कोज स्थित एक गुरुद्वारे से मत्था टेककर लौट रहे थे। इसी दौरान कुछ पगड़ीधारी युवकों का पंकज से मामूली विवाद हो गया। मामला इतना बढ़ गया कि युवकों ने पंकज पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। घटना के बाद आरोपी वहां से भाग गया। खून से लथपथ पंकज घटनास्थल पर दर्द से छटपटाता रहा। कुछ देर बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

कुछ देर बाद आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए

उसी समय पीछे से आ रहे पंकज के दोस्तों ने उक्त आरोपी को रोकने की कोशिश की, लेकिन आरोपी वहां से भाग गया, जिसके बाद अल्कोज सिटी पुलिस जांच के लिए मौके पर पहुंची। पुलिस ने तुरंत शव को कब्जे में ले लिया और मामले की जांच शुरू कर दी। कुछ देर बाद पुलिस ने उक्त हत्यारों को शहर से गिरफ्तार कर लिया। गोपी ने बताया कि पंकज करीब 13 साल पहले दुबई गया था। वह एक निजी कंपनी में फोरमैन के पद पर काम करता था।

Exit mobile version