विज्ञापन

सुनहरे भविष्य की तलाश में America गए पंजाबी नौजवान की हार्ट अटैक से मौत

कपूरथला (सिमरन संधू) : सुनहरे भविष्य की तलाश में अमेरिका गए ब्लॉक नडाला के गांव तलवाड़ा (कपूरथला) के नौजवान की अमेरिका में हार्ट अटैक से मौत हो गई है। इस संबंध में जानकारी देते हुए मृतक नौजवान के पिता तरलोचन सिंह रंधावा ने बताया कि 5 साल पहले उन्होंने अपने बेटे तलविंदर सिंह उर्फ ​​टिंडी.

- विज्ञापन -

कपूरथला (सिमरन संधू) : सुनहरे भविष्य की तलाश में अमेरिका गए ब्लॉक नडाला के गांव तलवाड़ा (कपूरथला) के नौजवान की अमेरिका में हार्ट अटैक से मौत हो गई है। इस संबंध में जानकारी देते हुए मृतक नौजवान के पिता तरलोचन सिंह रंधावा ने बताया कि 5 साल पहले उन्होंने अपने बेटे तलविंदर सिंह उर्फ ​​टिंडी (23 वर्षीय) को कर्ज लेकर विदेश अमेरिका भेजा था। वह वहां एक स्टोर में काम करता था। बीती रात दुकान से काम करने के बाद वह अपने घर पहुंचा और अचानक सोते समय दिल का दौरा पड़ने से उसकी मौत हो गई। यह खबर अमेरिका में रह रहे उनके रिश्तेदार ने फोन के जरिए दी।

उन्होंने कहा कि उनके बेटे को उन्होंने लाखों रुपये का कर्ज लेकर अमेरिका भेजा था, जिसका कर्ज भी अभी तक नहीं चुकाया जा सका है। उन्होंने अपने बेटे के शव को भारत लाने के लिए पंजाब और भारत सरकार से मदद की गुहार लगाई है, इसके अलावा उन्होंने अमेरिका में रह रहे पंजाबियों और समाज सेवी संस्थाओं से भी मदद की अपील की है।

Latest News