Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Rachel Gupta ने रचा इतिहास, अपने नाम किया Miss Grand International 2024 का खिताब

जालंधर : पंजाब में जालंधर की युवती रेचल गुप्ता ने थाईलैंड में आयोजित प्रतिष्ठित मिस ग्रैंड इंटरनेशनल 2024 का खिताब जीतकर इतिहास रचा है। पहली बार ये खिताब भारत के नाम हुआ है। मिस ग्रैंड इंटरनेशनल 2023 की विजेता, पेरू की लूसियाना फस्टर ने रेचल को विजय ताज पहनाया। पच्चीस अक्टूबर को आयोजित इस प्रतियोगिता में चार उपविजेताओं की भी घोषणा की गयी-फिलीपींस की क्रिस्टीन जूलियाने ओपिआजा (प्रथम उप विजेता), म्यांमार की थाए सु न्येइन (द्वितीय उप विजेता), फ्रांस की सफीएतू काबेंगेल (तृतीय उप विजेता) और ब्राज़ील की तलिता हार्टमैन (चतुर्थ उप विजेता)।

जालंधर निवासी रेचल गुप्ता एक सफल भारतीय मॉडल, अभिनेत्री और उद्यमी हैं। वह अंग्रेज़ी, हिंदी और पंजाबी भाषाओं में भी निपुण हैं। रेचल को उनकी खूबसूरत और आकर्षक उपस्थिति के कारण मिस ग्रैंड इंटरनेशनल 2024 के सबसे पसंदीदा प्रतिभागियों में से एक माना जा रहा था। विश्वभर में पिछले कई दिनों से इसकी चर्चा थी कि विजेता रेचल गुप्ता ही होंगी। तमाम प्रशंसकों के उम्मीदों पर खड़ा उतरते हुए उन्होंने प्रतियोगिता के विभिन्न चरणों में बेहतरीन प्रदर्शन किया, जिससे उन्हें खिताब हासिल करने में सफलता मिली और यह एक इतिहास बन गया।

सिर पर ताज आते ही रेचल भावुक हो उठी और कहा, कि ‘यह हर देशवासियों की जीत है। मैं अपने इस ताज को अपने देश की हर उस लड़की को समर्पित करती हूं, जो इस क्षेत्र में कुछ करना चाहती हैं। यहां तक का सफर आसान नहीं था, लेकिन प्रशंसकों के समर्थन ने यह काफी आसान बना दिया। इंडिया के निदेशक निखिल आनंद को विशेष धन्यवाद देते हुए उन्होंने कहा निखिल सर के बिना यह सम्भव ही नहीं था।

मिस ग्रैंड इंटरनेशनल दुनिया के सबसे तेजी से बढ़ते और चर्चित ब्यूटी पेजेंट्स में से एक है। इससे पूर्व यह प्रतियोगिता वेनेज़ुएला, इंडोनेशिया, म्यांमार, अमेरिका और वियतनाम जैसे देशों में भी आयोजित किए जा चुके हैं। इस प्रतियोगिता का आयोजन विश्व स्तर पर अपनी भव्यता और उत्कृष्टता के लिए जाना जाता है। मिस ग्रैंड इंटरनेशनल अब वैश्विक फैशन और सौंदर्य प्रतियोगिताओं में अपनी एक मजबूत पहचान बना चुकी है और इसमें हिस्सा लेने वाली प्रतियोगी अक्सर प्रतिष्ठित ब्यूटी क्वीन्स के रूप में उभरती हैं।

Exit mobile version