Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

परभणी हिंसा : मैं ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट… 100% हिरासत में हुई मौत है, पीड़ित परिवार से मुलाकात के बाद बोले राहुल गांधी

Rahul Gandhi Allegation PM Modi

Rahul Gandhi Allegation PM Modi

नई दिल्ली : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को महाराष्ट्र के परभणी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने उन परिवारों से मुलाकात की, जिनके सदस्य हाल ही में पुलिस हिरासत में मारे गए थे। राहुल गांधी ने सोमनाथ सूर्यवंशी और विजय वाकोडे के परिजनों से भी मिलकर उनकी पीड़ा सुनी।

100 % पुलिस हिरासत में मौत हुई है

बता दें कि राहुल गांधी ने मृतकों के परिजनों से मुलाकात के बाद कहा, “मैं उन परिवारों से मिला, जिनके सदस्यों को मारा और पीटा गया था। उन्होंने मुझे पोस्टमार्टम रिपोर्ट, वीडियो और तस्वीरें दिखाई हैं।” राहुल गांधी ने यह भी कहा कि यह 100% हिरासत में हुई मौत का मामला है, और ये लोग मारे गए हैं।

सीएम ने विधानसभा में झूठ बोला था

राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री ने विधानसभा में झूठ बोला था कि पुलिस को संदेश दिया गया था, जबकि असल में यह हत्या का मामला था। उन्होंने यह भी कहा कि यह हत्या इसलिए की गई क्योंकि मृतक दलित थे और संविधान की रक्षा करना चाहते थे। राहुल गांधी ने इसे विचारधारा का असर बताया और कहा कि आरएसएस की विचारधारा संविधान को खत्म करने की कोशिश कर रही है।

संविधान का सम्मान करने के कारण हत्या

उन्होंने यह भी कहा कि इन लोगों की हत्या इसलिए की गई क्योंकि वे संविधान की रक्षा करना चाहते थे। उन्होंने कहा, “यह एक विचारधारा का मामला है और यह पूरी घटना उसी का परिणाम है।” उन्होंने मुख्यमंत्री से इस मामले में तत्काल कार्रवाई करने की अपील की और कहा कि जिन लोगों ने यह किया है, उन्हें सजा मिलनी चाहिए।

जानिए क्या है परभणी हिंसा मामला

यह घटना 10 दिसंबर की है, जब मराठवाड़ा क्षेत्र के परभणी शहर के रेलवे स्टेशन के पास डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की प्रतिमा के पास संविधान की कांच से बनी प्रतिकृति को नुकसान पहुंचाया गया था। इसके बाद परभणी में हिंसा भड़क गई थी, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई थी।

राजनीति से ऊपर यह मामला

राहुल गांधी ने कहा कि इस मामले में कोई राजनीति नहीं की जा रही है और यह संविधान की रक्षा करने का मुद्दा है। उन्होंने इस घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई करने की बात कही।

Exit mobile version