Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Amazon और Flipkart के गोदामों पर छापेमारी, लाखों का घटिया सामान जब्त

नेशनल डेस्क: भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) के अधिकारियों ने गुरुवार को तमिलनाडु के तिरुवल्लुर जिला स्थित अमेजन और फ्लिपकार्ट के गोदामों पर अचानक छापेमारी की। ब्यूरो के चेन्नई शाखा कार्यालय की दो टीमों द्वारा छापेमारी की गई। इनका मुख्य उद्देश्य बिना गुणवत्ता प्रमाणपत्र वाले घटिया उत्पादों की पहचान करना और उन्हें जब्त करना था।

BIS ने की यह कार्रवाई 
इस दौरान बीआईएस टीम ने कुछ उत्पादों को जब्त किया। इनमें बच्चों के लिए प्लास्टिक कंटेनर और बर्तन, धातु की पानी की बोतलें, सीलिंग पंखे, खिलौने, डायपर और बच्चों के अन्य दैनिक उपयोग के सामान शामिल थे। बीआईएस के मानक नियमों के तहत यह कार्रवाई की गई है, जिसमें उत्पादों के गुणवत्ता प्रमाणपत्र की अनिवार्यता होती है।

30 लाख रुपये के घटिया सामान जब्त
छापेमारी के दौरान अमेजन के गोदामों से लगभग 30 लाख रुपये के घटिया सामान जब्त किए गए। फ्लिपकार्ट के गोदामों से भी लाखों रुपये का सामान पकड़ा गया। बीआईएस अधिकारियों ने बताया कि जब्त किए गए सामान की गुणवत्ता मानकों के अनुरूप नहीं थी और इसके परिणामस्वरूप इन्हें उपभोक्ताओं के लिए हानिकारक पाया गया। इस मामले में आगे की जांच जारी है।

Exit mobile version