Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Ranveer Allahbadia को बड़ी राहत, ‘शो करने की इजाजत पर याद रहे…’, SC ने केंद्र को भी दिए अहम निर्देश

नेशनल डेस्क। यूट्यूबर और पॉडकास्ट होस्ट रणवीर अल्लाहबादिया जो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ मामले के कारण चर्चा में आए थे, उन्हें सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने उनके शो ‘द रणवीर शो’ को जारी रखने की अनुमति दे दी है। हालांकि, कोर्ट ने यह भी निर्देश दिया है कि शो में मर्यादाओं का पालन किया जाए।

नैतिकता बनाए रखने की शर्त

सुप्रीम कोर्ट ने रणवीर अल्लाहबादिया को यह शर्त दी है कि वह एक अंडरटेकिंग (प्रतिज्ञा पत्र) देंगे, जिसमें यह सुनिश्चित किया जाएगा कि उनके शो में नैतिकता का स्तर बना रहे। इस फैसले का मकसद यह है कि शो ऐसा हो जिसे हर उम्र के दर्शक देख सकें और इसमें कोई अनुचित या आपत्तिजनक सामग्री न हो।

280 लोगों की आजीविका का ध्यान

कोर्ट ने यह भी कहा कि यह राहत इसलिए दी जा रही है क्योंकि इस शो से करीब 280 लोगों की आजीविका जुड़ी हुई है। यदि शो पर पूरी तरह रोक लगा दी जाती, तो कई लोगों का रोजगार प्रभावित हो सकता था।

 

 

विदेश यात्रा पर फिलहाल रोक

सुप्रीम कोर्ट ने रणवीर को फिलहाल विदेश यात्रा की अनुमति नहीं दी है। कोर्ट ने कहा कि जब तक वे जांच में पूरा सहयोग नहीं करते, तब तक इस मांग पर विचार नहीं किया जाएगा।

केंद्र सरकार को दिया गया बड़ा निर्देश

सुप्रीम कोर्ट ने इस विवाद के बीच केंद्र सरकार को भी निर्देश जारी किए हैं। कोर्ट ने सरकार से कहा है कि ऑनलाइन सामग्री को विनियमित (रेगुलेट) करने के लिए कदम उठाए जाएं। इसके लिए कोर्ट ने संबंधित लोगों की राय लेने को भी कहा है।

विवाद की शुरुआत कैसे हुई?

यह विवाद तब शुरू हुआ जब रणवीर अल्लाहबादिया ने कॉमेडियन और यूट्यूबर समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में अश्लील टिप्पणी कर दी थी। इसके बाद यह मामला चर्चा में आ गया और रणवीर पर कई तरह की पाबंदियां लगा दी गई थीं। अब सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से उन्हें कुछ राहत मिली है।

Exit mobile version