चंडीगढ़ : पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को सम्बोधित किया। इस दौरान अपने मंत्रालय के बारे में बताते हुए कहा कि यह पहली बार है जब किताबें स्कूलों में समय पर आई है। बच्चों की यूनिफार्म भी जल्द पहुंच रही है। वहीं स्कूलों में बच्चों के एडमिशन में भी रिकॉर्ड वृद्धि दर्ज की गई है। पिछली सरकार का रिकॉर्ड 7 फीसदी था जबकि इस बार 13 प्रतिशत नामांकन वृद्धि हुई है। आगे बताते हुए उन्होंने कहा, 200 करोड़ की लागत से कम्प्यूटर शिक्षा का प्रचार-प्रसार किया गया। शिक्षकों की कमी को भी जल्द पूरा करते हुए पर्याप्त शिक्षकों की भर्ती कर ली गई।