Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Delhi CM Oath : रेखा गुप्ता ने CM पद की शपथ से पहले शीशमहल को लेकर किया ऐलान, मैं शीशमहल में…

नेशनल डेस्क : दिल्ली की मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने से पहले रेखा गुप्ता ने स्पष्ट कर दिया है कि वह अरविंद केजरीवाल द्वारा बनाए गए शीशमहल में नहीं रहेंगी। उन्होंने साफ शब्दों में कहा, “मैं शीशमहल में नहीं रहूंगी।” शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने से पहले जब रेखा गुप्ता से पूछा गया कि क्या वह शपथ लेने के बाद शीशमहल में रहेंगी, तो दिल्ली की नई सीएम ने मना कर दिया।

 इस दिन आएगी 2500 रुपये की पहली किस्त

इसके साथ ही रेखा गुप्ता ने बीजेपी के चुनावी वादों का जिक्र करते हुए बताया कि दिल्ली की महिलाओं को मिलने वाली 2500 रुपये की पहली किस्त आठ मार्च तक उनके खातों में ट्रांसफर कर दी जाएगी। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने को पूरा करना दिल्ली में बीजेपी के सभी 48 विधायकों की जिम्मेदारी है। हम अपने सभी वादों को पूरा करेंगे, जिसमें महिलाओं को दी जाने वाली मासिक सहायता राशि भी शामिल है।”

बीजेपी की सत्ता में वापसी

भारतीय जनता पार्टी ने 27 सालों बाद दिल्ली की सत्ता में प्रचंड बहुमत के साथ वापसी की है। रेखा गुप्ता आज रामलीला मैदान में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगी, साथ ही उनके साथ 6 कैबिनेट मंत्री भी पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे। बीजेपी पहले ही साफ कर चुकी थी कि अगर वह दिल्ली की सत्ता में आती है, तो उनका मुख्यमंत्री शीशमहल में नहीं रहेगा। बीते दिनों दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना से शिकायत की थी कि केजरीवाल का बंगला 4 सरकारी संपत्तियों को मिलाकर गलत तरीके से बनाया गया है और इसे रद्द कर देना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी का मुख्यमंत्री इस बंगले में नहीं रहेगा।

Exit mobile version