Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

RG Kar Case: आज सुप्रीम कोर्ट और कोलकाता की विशेष अदालत में दो अहम सुनवाई

कोलकाता। आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की जूनियर डॉक्टर के साथ हुए जघन्य बलात्कार और हत्या मामले में सोमवार को सुप्रीम कोर्ट और कोलकाता की विशेष अदालत में दो अहम सुनवाई होगी। भारत के मुख्य न्यायाधीश डी.वाई. चंद्रचूड़, न्यायमूर्त जिले.बी. पारदीवाला और न्यायमूर्ति मनोज मिश्र की अध्यक्षता वाली सुप्रीम कोर्ट की तीन जजों की पीठ दोपहर बाद सुनवाई करेगी। यह सुनवाई 27 सितंबर के लिए निर्धारित की गई थी, लेकिन बाद में सोमवार को स्थगित कर दी गई। मामले में 42 पक्षों की ओर से 100 से अधिक अधिवक्ताओं के सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट में उपस्थित रहने की उम्मीद है।

दूसरी ओर, कोलकाता की एक विशेष अदालत आरोपी पूर्व प्रिंसीपल संदीप घोष के नार्को-एनालिसिस और ताला पुलिस स्टेशन के पूर्व एसएचओ अभिजीत मंडल के पॉलीग्राफ टेस्ट को लेकर केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की याचिका पर सुनवाई करेगी।

कानूनी विशेषज्ञों की राय है कि दोनों अदालतों में सुनवाई महत्वपूर्ण है, जहां कोलकाता की विशेष अदालत ने 25 सितंबर को घोष और मंडल की जमानत याचिकाओं को खारिज करते हुए कहा था कि अगर उनके खिलाफ आरोप साबित हो जाते हैं तो उन्हें मृत्युदंड दिया जा सकता है।

उस दिन, सीबीआई के वकील ने विशेष अदालत में दावा किया गया था कि मंडल के तत्कालीन एसएचओ रहते हुए ताला पुलिस स्टेशन में इस जघन्य बलात्कार और हत्या से जुड़े सबूतों और साक्ष्यों को बदला गया और उनके साथ छेड़छाड़ की गई। सीबीआई ने घोष और मंडल के रिमांड पत्र में विस्फोटक दावे का भी उल्लेख किया था।

रिमांड पत्र में कहा गया है, ‘दोनों आरोपियों से हिरासत में पूछताछ के दौरान, इस आशय के नए अतिरिक्त तथ्य सामने आए हैं कि ताला पुलिस स्टेशन में इस मामले से संबंधित कुछ झूठे रिकॉर्ड बनाए गए या बदले गए।‘

पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के कमरहाटी में सरकारी कॉलेज ऑफ मेडिसिन और सगोर दत्ता अस्पताल के जूनियर डॉक्टरों द्वारा काम बंद करने के विरोध के बीच सोमवार को दोनों सुनवाई हो रही हैं। अस्पताल में एक महिला मरीज की मौत के बाद उसके परिजनों द्वारा अपने सहकर्मयिों पर हमला किए जाने के बाद डॉक्टर शनिवार से हड़ताल पर चले गए थे।

Exit mobile version