Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

RG Kar Doctor Rape-Murder Case: आरोपी संजय रॉय की सुनवाई हुई पूरी… इस दिन सुनाया जाएगा फैसला

RG Kar Doctor Rape-Murder Case ; पश्चिम बंगाल : कोलकाता के आर जी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और मर्डर के खिलाफ पश्चिम बंगाल के सियालदह अदालत में चल रही सुनवाई अब पूरी हो चुकी है। कोर्ट ने सजा के तारीख का ऐलान करते हुए कहा कि 18 जनवरी को आरोपी संजय रॉय को सजा सुनाई जाएगी। बता दें कि सियालदह अदालत में महिला डॉक्टर के बलात्कार और हत्या मामले की सुनवाई अब पूरी हो चुकी है। अदालत ने सजा के ऐलान की तारीख 18 जनवरी तय की है, जब आरोपी को सजा सुनाई जाएगी। इस मामले की सुनवाई 11 नवंबर से शुरू हुई थी और यह लगातार दो महीने तक चली। जांच एजेंसी सीबीआई ने पहले ही आरोपपत्र दाखिल किया था, और इस मामले में गिरफ्तार एकमात्र आरोपी सिविक वॉलेंटियर संजय रॉय है। आइए जानते है इस पूरी खबर को विस्तार से…

CBI की सजा की अपील और आरोपी के वकील का विरोध

दरअसल, सीबीआई ने अदालत से आरोपी संजय रॉय को अधिकतम सजा देने की अपील की है। केंद्रीय एजेंसी का दावा है कि सभी सबूत आरोपी की ओर इशारा करते हैं और यही वजह है कि उन्हें अधिकतम सजा दी जानी चाहिए। हालांकि, आरोपी के वकील ने इन दावों का विरोध करते हुए अदालत में कहा कि उनका मुवक्किल इस घटना में शामिल नहीं था और उसे झूठे आरोपों में फंसाया जा रहा है।

आरोपी के वकील का तर्क CBI के जवाब

आरोपी के वकील ने बुधवार को अदालत को यह बताते हुए अपने मुवक्किल की रक्षा की कि पीड़िता के शरीर पर संघर्ष के कोई निशान नहीं थे और उसके कपड़े भी पूरी तरह से सलामत थे। इसके आधार पर, वकील ने सीबीआई के आरोपों को गलत बताया और कहा कि सबूत अपर्याप्त हैं। वहीं, सीबीआई ने अपनी दलील में कहा कि जांच के दौरान मिले सभी साक्ष्य एक ही आरोपी की ओर इशारा करते हैं। विशेषज्ञ डॉक्टरों की रिपोर्ट भी यह कहती है कि यह घटना केवल एक व्यक्ति के द्वारा ही की जा सकती थी। इन साक्ष्यों को आधार बनाकर, सीबीआई ने आरोपी के लिए अधिकतम सजा की मांग की है।

अब क्या होगा?

अब 18 जनवरी को अदालत इस मामले में अपना अंतिम निर्णय सुनाएगी और सजा का ऐलान किया जाएगा। इस फैसले के बाद यह स्पष्ट हो जाएगा कि आरोपी को कितनी सजा दी जाती है।

Exit mobile version