Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Road Accident Etawah : महाकुंभ से लौट रही श्रद्धालुओं की बस ट्रक से टकराई, 2 की मौत, 21 घायल

उत्तर प्रदेश : महाकुंभ से लौट रही एक बस इटावा में एक सड़क हादसे का शिकार हो गई। यह हादसा इटावा के फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र में हुआ, जो राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित है। बस श्रद्धालुओं से भरी हुई थी और वह प्रयागराज से नोएडा वापस जा रही थी। बस ने एक ट्रक को टक्कर मारी, जिसके कारण यह भीषण हादसा हुआ।

दो श्रद्धालुओं की मौत, कई घायल

आपको बता दें कि इस हादसे में दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई है, जबकि कई श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को सैफई अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।

आगरा-कानपुर नेशनल हाईवे पर हुआ हादसा

दरअसल, सोमवार सुबह करीब 6 बजे इटावा के फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र के आगरा-कानपुर नेशनल हाईवे पर एक दुखद सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में श्रद्धालुओं से भरी एक मिनी बस आगे चल रहे डंपर से टकरा गई। हादसा इतना भयंकर था कि दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई और लगभग 23 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसे का कारण

घायलों के अनुसार, सभी यात्री कुंभ स्नान करके नोएडा वापस लौट रहे थे। दुर्घटना का मुख्य कारण बस चालक का सो जाना था। घायलों ने बताया कि वह सभी बस में सो रहे थे और अचानक एक जोरदार झटका लगा जिससे उनकी नींद खुल गई। इस झटके के साथ ही चारों ओर चीख-पुकार मच गई। बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था।

दुर्घटना के बाद की स्थिति

इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) संजय कुमार वर्मा ने कहा कि प्रारंभिक जांच से यह बात सामने आई है कि बस चालक को नींद आ गई थी, जिसके कारण यह हादसा हुआ। हादसे के बाद, पुलिस और क्रेन की मदद से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को नेशनल हाईवे से हटा दिया गया। सभी घायलों को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया और अब मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है।

Exit mobile version