विज्ञापन

GG vs RCB Women, 1st Match: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने जीत के साथ किया WPL 2025 का आगाज़, 6 विकटों से जीता मुकाबला

WPL 2025: महिला प्रीमियर लीग के तीसरे सीज़न की शुरुआत आज हो गई है। आज का पहला मुकाबला गत चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात जाएंट्स के बीच वडोदरा के कोटाम्बी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। बेंगलुरु ने महिला प्रीमियर लीग के पहले मैच.

- विज्ञापन -

WPL 2025: महिला प्रीमियर लीग के तीसरे सीज़न की शुरुआत आज हो गई है। आज का पहला मुकाबला गत चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात जाएंट्स के बीच वडोदरा के कोटाम्बी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। बेंगलुरु ने महिला प्रीमियर लीग के पहले मैच का टॉस जीतकर गुजरात को बल्लेबाजी का न्योता दिया है। आरसीबी की प्लेइंग 11 में चार विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। इनमें एलिस पेरी, वेयरहैम, वायट-हॉज और गार्थ शामिल हैं। इसके अलावा टीम की कप्तान मंधाना ने बताया कि टीम में तीन भारतीय खिलाड़ी हैं, इनमें प्रेमा रावत, वीजे जोशीथा और राघवी बिष्ट शामिल हैं। वहीं, गुजरात की कप्तान एश्ले गार्डनर ने बताया कि उनकी तरफ से पांच खिलाड़ी इस लीग में डेब्यू कर रही हैं। इनमें प्रिया मिश्रा, काशवी गौतम, सायली सतघरे, डिएंड्रा डॉटिन और सिमरन शेख शामिल हैं।

गत विजेता टीम की बल्लेबाज कप्तान स्मृति मंधाना पर काफी ज़िम्मेदारी होगी। सोफी डिवाइन के हिस्सा न लेने के कारण मंधाना के साथ इंग्लैंड की डैनी डैनी व्याट-हॉज के ओपनिंग पर उतरने की संभावना है। पिछले साल यूपी वॉरियर्ज के लिए डैनी व्याट को मौका नहीं मिला था। हॉज भारतीय हालात से वाकिफ हैं और 2018 में ब्रेबोर्न स्टेडियम मुंबई में टी-20 अंतरराष्ट्रीय में शतक भी लगा चुकी हैं। पांच टीमों वाले टूर्नामेंट के टेबल में ग्रुप दौर में शीर्ष पर रहने वाली टीम सीधे फाइनल के लिए क्वालिफाई करेगी जबकि दूसरे और तीसरे पायदान पर रहने वाली टीमों के बीच एलिमिनेटर मुकाबला होगा जिसकी विजेता टीम फाइनल में दूसरी टीम के रूप में पहुंचेगी। फाइनल 15 मार्च को मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा।
———————————————-

आरसीबी ने छह विकेट से दर्ज की जीत

आरसीबी ने गुजरात को पहले मुकाबले में छह विकेट से हरा दिया। इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 201 रन बनाए। जवाब में आरसीबी ने 18.3 ओवर में चार विकेट खोकर 202 रन बनाए और मुकाबला अपने नाम कर लिया।

गुजरात ने दिया 202 रनों का लक्ष्य

कप्तान एश्ले गार्डनर और विकेटकीपर बल्लेबाज बेथ मूनी की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत गुजरात जायंट्स ने महिला प्रीमियर लीग 2025 के पहले मैच में 200 रनों का आंकड़ा छू लिया। टीम ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 201 रन बनाए। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए रेणुका सिंह ने दो विकेट चटकाए जबकि कनिका अहूजा, जॉर्जिया वेयरहम और प्रेमा रावत ने एक-एक विकेट चटकाया। इस मुकाबले में बेथ मूनी (56) और एश्ले गार्डनर (79*) के अलावा लाउरा वोलवार्ड्ट ने छह, दयालन हेमलता ने चार, डिएंड्रा डॉटिन ने 25, सिमरन शेख ने 11 और हरलीन देओल ने 9* रन बनाए।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11:-

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : स्मृति मंधाना (कप्तान), डेनिएल व्याट-हॉज, एलिसे पेरी, राघवी बिस्ट, ऋचा घोष (विकेटकीपर), कनिका आहूजा, जॉर्जिया वेयरहम, किम गर्थ, प्रेमा रावत, जोशिता वीजे, रेणुका ठाकुर सिंह।

गुजरात जायंट्स : लाउरा वोल्वार्ड्ट, बेथ मूनी (विकेटकीपर), दयालन हेमलता, एश्ले गार्डनर (कप्तान), डिएंड्रा डॉटिन, हरलीन देओल, सिमरन शेख, तनुजा कंवर, सायली सतघरे, प्रिया मिश्रा, काशवी गौतम।

 

GGTW= 201/5 (20)

RCBW= 202/4 (18.3)  Royal Challengers Bengaluru Women won by 6 wkts

Latest News