Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

जम्मू-कश्मीर विधानसभा में तीसरे दिन भी हंगामा, हाथापाई पर फिर उतर आए विधायक; मार्शलों ने पहले गिराया, फिर बाहर निकाला

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर विधानसभा में चल रहे सत्र के अंतिम कार्य दिवस पर विशेष दर्जे के प्रस्ताव तीसरे दिन भी हंगामा जारी रहा। शुक्रवार सुबह जैसे ही सत्र शुरू हुआ पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के विधायक फयाज मीर ने अनुच्छेद 370 के समर्थन में एक बैनर प्रदर्शित करने का प्रयास किया। पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के विधायक सज्जाद लोन और एआईपी के शेख खुर्शीद ने इस कदम का समर्थन किया। जिससे भाजपा सांसदों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।

हंगामे के बीच खुर्शीद को मार्शलों द्वारा सदन से बाहर निकाल दिया गया। सज्जाद लोन ने अनुच्छेद 370 की बहाली के लिए अपने संकल्प की एक प्रति रखी, जिसे उन्होंने गुरुवार को प्रस्तुत किया था। जब नेशनल कॉन्फ्रेंस के विधायक जाविद बेग उपराज्यपाल के अभिभाषण पर बोलने के लिए खड़े हुए, तो भाजपा सांसदों ने विशेष दर्जे के प्रस्ताव के खिलाफ अपना विरोध जारी रखा।

उन्होंने मांग की कि प्रस्ताव वापस लिया जाए और ‘‘भारत माता की जय’’, ‘‘पाकिस्तानी एजेंडा नहीं चलेगा’’ और ‘‘अलगाववादी एजेंडा नहीं चलेगा’’ के नारे लगाए। जैसे ही कुछ भाजपा सदस्यों ने विरोध के बीच वेल में जाने का प्रयास किया, उन्हें मार्शल द्वारा सदन से बाहर कर दिया गया। बाकी भाजपा विधायकों ने बहिर्गमन कर दिया।

Exit mobile version