विज्ञापन

संभल हिंसा का दाऊद और ISI से कनेक्शन… मास्टरमाइंड शारिक साठा को लेकर हुआ बड़ा खुलासा

उत्तर प्रदेश : उत्तर प्रदेश के संभल जिले में 24 नवंबर को जामा मस्जिद के सर्वेक्षण के दौरान हुई हिंसा के एक महीने बाद अब तक 50 से ज्यादा आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उन्हें जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए आतंकी एंगल से.

उत्तर प्रदेश : उत्तर प्रदेश के संभल जिले में 24 नवंबर को जामा मस्जिद के सर्वेक्षण के दौरान हुई हिंसा के एक महीने बाद अब तक 50 से ज्यादा आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उन्हें जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए आतंकी एंगल से भी जांच शुरू कर दी है। हाल ही में मिली खुफिया जानकारी से पुलिस में खलबली मच गई है, और अब यह आशंका जताई जा रही है कि हिंसा के पीछे आतंकी गतिविधियां हो सकती हैं।

आतंकी कनेक्शन की आशंका 

दरअसल, संभल हिंसा की जांच में खुफिया विभाग को कुछ ऐसे संकेत मिले हैं, जो यह इशारा करते हैं कि हिंसा का तार आतंकी संगठनों से जुड़ा हो सकता है। एसआईटी (स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम) को शक है कि दीपा सराय और नखासा क्षेत्रों में रहने वाले कुछ संदिग्ध लोग, जो ISI और अलकायदा जैसे आतंकी संगठनों से जुड़े हो सकते हैं, ने हिंसा के लिए हथियारों की सप्लाई और फंडिंग की थी।

शारिक साठा पर शक

पुलिस की जांच में शारिक साठा नामक व्यक्ति पर खास ध्यान दिया जा रहा है। शारिक पर दाऊद इब्राहीम की गैंग से जुड़ने का आरोप है और उस पर देश के विभिन्न राज्यों में 50 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस को शक है कि शारिक ने हिंसा के लिए फंडिंग के साथ-साथ हथियार भी भेजे थे। इसके बाद उनके गुर्गों ने इस हिंसा को अंजाम दिया। पुलिस को शारिक के बारे में जानकारी मिली थी कि वह कुछ साल पहले दुबई भाग गया था।

पांच और संदिग्ध आतंकियों की पहचान

संभल पुलिस के खुफिया विभाग ने पाँच और आतंकियों की पहचान की है, जिनका कनेक्शन संभल से हो सकता है। पुलिस को शक है कि इनमें से किसी ने हिंसा में इस्तेमाल किए गए हथियार और पैसा उन तक पहुंचाया। इन आतंकियों में से शाहिद अख्तर और उस्मान हुसैन के नाम प्रमुख हैं।

समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल संभल जाएगा

वहीं आज संभल हिंसा के बाद अब समाजवादी पार्टी (सपा) ने भी अपनी गतिविधियों को तेज कर दिया है। आज समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल संभल जाएगा। इस प्रतिनिधिमंडल में सपा के सांसद और विधायक शामिल होंगे, जो हिंसा में मारे गए लोगों के परिजनों से मिलेंगे। सपा प्रमुख अखिलेश यादव के निर्देश पर यह प्रतिनिधिमंडल संभल में जा रहा है।

प्रतिनिधिमंडल में कौन-कौन लोग होंगे शामिल

इस प्रतिनिधिमंडल में सपा सांसद जैसे हरेंद्र मलिक, रुचि वीरा, इकरा हसन, जियाउर्रहमान बर्क, और नीरज मौर्य शामिल हैं। इसके अलावा, सपा विधायक इकबाल महमूद, पिंकी यादव, और कमाल अख्तर भी इस प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा होंगे। खास बात यह है कि जियाउर्रहमान बर्क आज पहली बार हिंसा के बाद संभल पहुंच रहे हैं।

पहले पुलिस ने रोका था

इससे पहले समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल संभल जाने की कोशिश कर चुका था, लेकिन उस समय पुलिस ने उन्हें रोक दिया था। अब, एक महीने बाद, जब हालात थोड़े शांत हुए हैं, तो सपा का प्रतिनिधिमंडल फिर से संभल पहुंचने वाला है। संभल हिंसा में दिन-ब-दिन नए मोड़ आ रहे हैं। पुलिस की जांच आतंकवाद से जुड़े सुरागों की ओर बढ़ रही है, और अब समाजवादी पार्टी ने भी हिंसा के पीड़ितों के परिजनों से मिलकर अपनी सहानुभूति जताने का फैसला किया है। आगे आने वाले दिनों में इस मामले में और अधिक खुलासे हो सकते हैं।

Latest News