Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

समराला पुलिस ने 19 ग्राम हेरोइन सहित दंपती और नशा सप्लायर को किया गिरफ्तार

पंजाब डेस्क: समराला पुलिस ने नशे के खिलाफ मुहिम के तहत आरोपियों पर बड़ी कार्रवाई की है। बता दें कि, पुलिस ने आज इलाके में अलग-अलग जगहों से हेरोइन बेचने वाले एक दंपती और एक नशा सप्लायर को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से 19 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार दम्पति की पहचान सिमरनजीत सिंह और उसकी पत्नी प्रदीप कौर के रूप में हुई है, जो पास के गांव हरिओन के निवासी हैं। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर उन्हें गिरफ्तार किया और उनके पास से 7 ग्राम हेरोइन बरामद की गई।

डीएसपी ने बताया कि पूछताछ में उन्होंने बताया कि यह हेरोइन समराला के दुर्गा मंदिर रोड निवासी वरिंदर कुमार उर्फ ​​बिंदू लेकर आता है। पुलिस ने जब वीरेंद्र कुमार की तलाशी ली तो उसके पास से 7 ग्राम हेरोइन भी बरामद हुई।

अधिकारियों ने बताया कि सिमरनजीत सिंह की पत्नी भी उसके गलत कामों में उसका साथ देती थी और जब भी वे कहीं सामान लेने या पहुंचाने जाते थे तो दोनों साथ ही जाते थे ताकि पुलिस को उसके किसी महिला के साथ होने का संदेह न हो। उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उचित कार्रवाई की जा रही है। डीएसपी तरलोचन सिंह व एसएचओ पवित्र सिंह ने कहा कि नशे के खिलाफ कार्रवाई इसी तरह जारी रहेगी।

Exit mobile version