Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

60 बच्चों से भरी School Bus में दौड़ा करंट, मची चीख-पुकार, ग्रामीणों ने…

दौसा। राजस्थान के दौसा में एक स्कूल बस में करंट दौड़ गया। जिससे बस में सवार बच्चों में अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि लवाण उपखंड क्षेत्र के खानपुरा ग्राम पंचायत के देवरी तिराहे पर सोमवार सुबह क्षतिग्रस्त व झूलती हुई बिजली की केबल उलझने से करीब 60 बच्चों से भरी बस में करंट दौड़ गया। चालक तेज गति से बस को आगे की ओर ले गया। इससे बड़ा हादसा होने से बच गया। बच्चों की चीख-पुकार सुनकर समीप मौजूद ग्रामीणों ने बच्चों को बाहर निकालते हुए सप्लाई बंद कराने के लिए स्थानीय कनिष्ठ अभियंता विद्युत निगम कार्यालय अधिकारियों को फोन किया, लेकिन फोन रिसीव नहीं किया गया। इस पर ग्रामीणों ने डंडे से ट्रांसफार्मर से तार हटाकर बिजली आपूर्ति बंद की।

आक्रोशित ग्रामीणों ने पीपल्या मार्ग पर जाम लगाकर निगम अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान ग्रामीणों ने कहा कि बिजली का तार कई माह से लटक रहा था। अवगत करवाने के बाद भी सही नहीं किया गया। इस घटना में भी निगम अधिकारियों को फोन करने पर बार-बार काटते रहे।

कनिष्ठ अभियंता विद्युत निगम लवाण आशीष वर्मा ने बताया कि रात्रि चौपाल में ग्रामीणों ने जिला कलक्टर को ज्ञापन दिया था, लेकिन उस समय खम्भे नहीं होने से एलटी लाइन को ऊंचा नहीं किया गया। बनियाना जीएसएस परिसर में पानी भरने से वहां से भी खम्भे नहीं आ सके। अब खम्भे आ गए हैं। जल्द ही खम्भे लगाकर झूलते तारों को दुरुस्त किया जाएगा।

Exit mobile version