बैंकॉक: थाइलैंड से बेहद एक दुखद खबर सामने आई है। जहां, एक स्कूल बस में आग लगने से 25 छात्रों की मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार बस में कुल 44 बच्चे मौजूद थे, जिनमें से 16 को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल रेस्क्यू वर्कर्स बाकी बच्चों को निकालने की कोशिश कर रहे हैं। दमकल और बचाव दल मौके पर हैं। अधिकारियों और बचावकर्मियों ने ही यह जानकारी दी है। हादसे के दौरान झुलसने से कई लोग घायल भी हुए हैं, जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका जाहिर की जा रही है। हादसा किस वजह से हुआ, इस बारे में अभी कोई पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है।
本日、ウタイタニ県から幼稚園児を含む42人の学生たちを乗せた修学旅行のバスが、バンコク近郊で突然炎上
余りに火の回りが早く、教師を含む19人は脱出したが
10名が死亡、残りは現在調査中との事。悲惨極まりない事件だ… pic.twitter.com/lVCmiYHVkC
— MOTO中尉@🇯🇵タイ在住バイク系Youtuber 🇹🇭【H2SXSE+・NC750X】 (@JGSDF_YTS_X7) October 1, 2024
बैंकॉक पोस्ट के अनुसार यह बस उथाई थानी में एक स्कूल से छात्रों को ले जा रही थी। इसी दौरान इसमें आग लग गई। जिससे आग की लपटों में कई युवा यात्रियों की मौत हो गई या वे घायल हो गए। जोर सोर 100 ट्रैफिक रेडियो नेटवर्क ने दोपहर 12.30 बजे ज़ीर रंगसिट शॉपिंग मॉल के पास इनबाउंड फाहोन योथिन रोड पर बस में आग लगने की सूचना दी।
सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो में दिखाया गया है कि पूरी बस आग की चपेट में आ गई और सड़क पर खड़ी बस से भारी मात्रा में काला धुआं निकल रहा है।