Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

स्कूल और कॉलेज बुधवार को रहेंगे बंद, सरकार ने आधे दिन की छुट्टी का किया ऐलान

Diwali Festival : तमिलनाडु सरकार ने दीपावली उत्सव के लिए बुधवार (30 अक्टूबर) को स्कूलों और कॉलेजों में आधे दिन की छुट्टी घोषित की है। एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में स्कूल और कॉलेज बुधवार को दोपहर तक ही खुलेंगे। दीपावली 30 अक्टूबर को है। इसलिए राज्य सरकार ने पहले ही त्योहार के लिए गुरुवार और शुक्रवार को अवकाश घोषित कर दिया है। केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी ने भी 30 अक्टूबर को अवकाश घोषित किया है। पुडुचेरी शहर में भारी भीड़ है। लोग बड़ी संख्या में खरीदारी के लिए बाहर निकल रहे हैं।

दीपावली के त्योहार को देखते हुए और केंद्रीय खुफिया जानकारी के आधार पर पुडुचेरी सरकार ने क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी है। 31 अक्टूबर को दीपावली त्योहार के लिए, तमिलनाडु परिवहन विभाग ने चेन्नई के मुख्य बस टर्मनिल से राज्य भर के विभिन्न गंतव्यों के लिए 9,658 बसें तैनात की हैं। इसमें 3 हजार 408 रूटीन डेली सर्वसि, 4 हजार 250 स्पेशल बसें और 2 हजार ओमनीबस शामिल हैं। तमिलनाडु के परिवहन मंत्री शिव शंकर ने कहा है कि त्योहारों के दौरान सुगम यात्रा को बढ़ावा देने और जाम की समस्या से बचने के लिए, मुख्य सचिव एन. मिरुगनंदम केंद्र सरकार के साथ मिलकर टोल प्लाजा पर जाम की समस्या को रोकने के लिए समन्वय कर रहे हैं।

इसके अतिरिक्त, जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त बसों के लिए आरक्षित पार्किंग की सुविधा की व्यवस्था की गई है। टीएनएसटीसी कुंभकोणम की बसें वंडालूर जू पार्कगिं क्षेत्र में पार्क होंगी, जबकि ओमनीबस बसें नगर पालिका पार्किंग का उपयोग करेंगी। अन्य जिलों के लिए लंबी दूरी की बसें केलम्बक्कम से संचालित की जा रही हैं और परिवहन निगम ने चेन्नई के सभी क्षेत्रों से इस टर्मिनल के लिए बसों की व्यवस्था की है।

इसके अलावा, एमटीसी टर्मिनल और इंटरसिटी बस क्षेत्र के बीच आठ इलेक्ट्रिक वाहन चल रहे हैं। केलम्बक्कम टर्मिनल के वेंटिंग क्षेत्र में दो हजार यात्रियों के बैठने की व्यवस्था है। इसमें आठ एटीएम, तीन फीडिंग सेंटर, 18 वाटर प्यूरीफायर और यात्रियों के लिए 140 आवास सुविधाएं हैं।

Exit mobile version