Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

कुलगाम में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, दो आतंकी मारे गए, लश्कर के टॉप कमांडर की मारे जाने की भी खबर


श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गये। साथ ही लश्कर के टॉप कमांडर की मारे जाने की भी खबर आ रही है। अधिकारियों ने मंगलवार को यहां यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि कुलगाम के रेडवानी इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने सोमवार देर रात इलाके में घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया था। उन्होंने कहा कि बाद में मुठभेड़ शुरू हो गई, जो अभी जारी है। उन्होंने बताया कि मंगलवार सुबह आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच जारी गोलीबारी के दौरान उस घर में आग लग गई, जिसमें आंतकी छिपे थे।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि मुठभेड़ स्थल पर कम से कम दो शव देखे गए हैं और उन्हें निकालने के प्रयास जारी हैं। उन्होंने कहा कि शव बरामद होने के बाद ही मारे गए आतंकवादियों की पहचान हो सकेगी तथा वे किस आतंकी समूह से जुड़े हुए थे, इसका पता चल सकेगा।

4 मई को हुआ था भारतीय वायु सेना के काफिले पर हमला
4 मई को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में सीमा पार से संदिग्ध आतंकवादियों द्वारा एक काफिले को निशाना बनाने के बाद भारतीय वायु सेना के एक अधिकारी की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। जिस क्षेत्र में हमला हुआ वह सीमा पर सुरनकोट के सनाई टॉप और मेंढर के गुरसाई क्षेत्र के बीच स्थित है। सुरक्षा बलों ने सुरनकोट से जर्रान वली गली इलाकों में तलाशी अभियान तेज कर दिया है। वायुसेना के काफिले पर हमले के बाद पूरे केंद्र शासित प्रदेश में भारी सुरक्षा तैनाती देखी गई।

Exit mobile version