नई दिल्ली : बांग्लादेश सरकार ने सोमवार को भारत को एक औपचारिक पत्र (नोट वर्बल) भेजा, जिसमें उसने अपनी पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की प्रत्यर्पण की मांग की है। बांग्लादेश ने इस पत्र में भारत से हसीना को वापस भेजने का अनुरोध किया है ताकि उनके खिलाफ न्यायिक प्रक्रिया चल सके।
बांग्लादेश ने भारत से प्रत्यर्पण की मांग की
बता दें कि बांग्लादेश के विदेश मामलों के सलाहकार तोहिद हुसैन ने एक समाचार एजेंसी से बातचीत में कहा, “हमने भारत सरकार को एक औपचारिक पत्र भेजा है जिसमें हम यह चाहते हैं कि शेख हसीना को बांग्लादेश वापस लाया जाए ताकि उनके खिलाफ न्यायिक प्रक्रिया की जा सके।”
भारत और बांग्लादेश के बीच है प्रत्यर्पण समझौता
बांग्लादेश के गृह मामलों के सलाहकार लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) जहांगिर आलम चौधरी ने ढाका ट्रिब्यून से कहा कि, “हमारे पास भारत के साथ एक कैदी विनिमय समझौता है और हसीना का प्रत्यर्पण उसी समझौते के तहत किया जाएगा।”
हसीना ने भारत में शरण ली थी
बांग्लादेश के अंतरिम प्रमुख मुहम्मद युनूस ने पिछले महीने यह घोषणा की थी कि बांग्लादेश सरकार हसीना का प्रत्यर्पण भारत से मांगने जा रही है। शेख हसीना ने 5 अगस्त 2024 को बांग्लादेश में अपने खिलाफ हुए बड़े विरोध प्रदर्शनों के बाद भारत में शरण ले ली थी।
समझौते के तहत होगा प्रत्यर्पण
इस तरह, बांग्लादेश और भारत के बीच की विभिन्न सहमतियों के तहत शेख हसीना का प्रत्यर्पण संभव होगा। बांग्लादेश ने इस प्रक्रिया के लिए भारत से औपचारिक कदम उठाने की मांग की है।