Today Weather News: मई का महीना शुरू होते ही उत्तर भारत में गर्मी ने विकराल रूप धारण कर लिया है। उत्तर प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली-एनसीआर, मध्य प्रदेश और हरियाणा के कई हिस्सों में तापमान 44 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच चुका है। मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है और लोगों को दिन के समय घर से बाहर निकलने में सावधानी बरतने की सलाह दी है। देश के अधिकांश हिस्सों में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है। ऐसे में जरूरी है कि हम सतर्क रहें और मौसम विभाग की सलाह का पालन करें।
राजस्थान और यूपी में पारा उफान पर
राजस्थान के जैसलमेर, बीकानेर और श्रीगंगानगर जैसे जिलों में तापमान 45 डिग्री के आसपास रिकॉर्ड किया गया। वहीं उत्तर प्रदेश के प्रयागराज, बांदा, और आगरा जैसे इलाकों में भी पारा 44 डिग्री से ऊपर पहुंच गया है। लू चलने की वजह से सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है और लोगों का जनजीवन प्रभावित हो रहा है।
दिल्ली-एनसीआर में ऑरेंज अलर्ट
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दिल्ली-एनसीआर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए चेतावनी दी है कि आने वाले 2-3 दिनों में तापमान और बढ़ सकता है। दिन में धूप तीखी रहेगी और गर्म हवाएं चलेंगी, जिससे लू का असर और अधिक महसूस होगा। विभाग ने बुजुर्गों, बच्चों और बीमार लोगों को विशेष सावधानी बरतने को कहा है।
देश के अन्य हिस्सों का हाल
हरियाणा: फतेहाबाद और हिसार में तापमान 44 डिग्री के पार।
मध्य प्रदेश: ग्वालियर और खजुराहो में पारा 43 डिग्री तक पहुंचा।
पश्चिमी बंगाल और बिहार: गर्मी के साथ-साथ उमस भी लोगों को परेशान कर रही है।
IMD की सलाह
– दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक घर से बाहर निकलने से बचें।
– हल्के, ढीले और सूती कपड़े पहनें।
– पर्याप्त मात्रा में पानी और इलेक्ट्रोलाइट्स लें।
– बाहर निकलते समय सिर को ढकें और धूप से बचाव करें।