Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Saif Ali Khan Case : कौन है शाहिद जिसने सैफ अली खान पर किया हमला… पहले से दर्ज है कई मामले

Shahid attacked Saif Ali Khan; महाराष्ट्र : बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सैफ अली खान बुधवार आधी रात से मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं। उनके स्वास्थ्य को लेकर अब एक ताजा अपडेट आया है, जिसमें डॉक्टरों ने उनके बारे में जानकारी दी है। साथ ही, सैफ पर हमला करने वाले आरोपी की गिरफ्तारी की खबर भी सामने आई है। सैफ अली खान के ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर ने बताया कि अब सैफ की हालत स्थिर है और वह खतरे से बाहर हैं। डॉक्टरों के मुताबिक, सैफ की रिकवरी अच्छे तरीके से हो रही है, लेकिन उन्हें पूरी तरह से ठीक होने में अभी कुछ समय लगेगा।

सैफ अली खान पर हमलावर की गिरफ्तारी

इस बीच, सैफ अली खान पर चाकू से हमला करने वाले आरोपी को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी का नाम शाहिद है और उसे गिरगांव के फॉकलैंड रोड से गिरफ्तार किया गया है। शाहिद को तारदेव पुलिस स्टेशन की टीम ने पकड़ा है, और अब उससे पूछताछ की जा रही है।

शाहिद का आपराधिक इतिहास

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, शाहिद पर पहले से ही 4-5 हाउस ब्रेकिंग के मामले दर्ज हैं। हालांकि, पुलिस ने इस जानकारी की पुष्टि नहीं की है, लेकिन आरोपी से पूछताछ जारी है ताकि मामले की सही जानकारी मिल सके। सैफ अली खान की तबीयत अब स्थिर है और वह जल्द ठीक होने की दिशा में बढ़ रहे हैं। वहीं, पुलिस ने हमलावर शाहिद को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। मामले की जांच पूरी होने के बाद इस घटना से जुड़े और तथ्य सामने आ सकते हैं।

दरअसल,  सैफ अली खान पर हमला बुधवार तड़के लगभग 2.30 बजे हुआ। एक अज्ञात शख्स उनके फ्लैट में घुसा और धारदार हथियार से हमला कर दिया। इस हमले में सैफ को छह जगह चोटें आईं, जिनमें से दो चोटें गंभीर थीं। सैफ की रीढ़ और गले के पास सर्जरी की गई, लेकिन अब उनकी स्थिति में काफी सुधार है। फिलहाल, सैफ को आराम की जरूरत है और उन्हें आईसीयू से स्पेशल रूम में शिफ्ट किया गया है, ताकि वह आराम कर सकें।

Exit mobile version