Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

शिमला मस्जिद विवाद : पुलिस ने छोड़ी पानी की बौछारें…300 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात, धारा 163 लागू, बिगड़े हालात

मंडी : हिमाचल प्रदेश के मंडी शहर में जमीन पर अवैध कब्जा कर बनाई गई मस्जिद को ढहाने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे लोगों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने शुक्रवार को पानी की बौछारें छोड़ी। प्रदर्शनकारियों ने पहले मंडी बाजार इलाके में मार्च निकाला और फिर वे सेरी मंच पर धरने पर बैठ गए। बाद में जब उन्होंने मस्जिद की ओर बढ़ने की कोशिश की तो पुलिस ने उन्हें रोक दिया और स्थिति को काबू में करने के लिए पानी की बौछार की।

हिंदू संगठनों की ओर से विरोध मार्च का आह्वान किए जाने के बाद पुलिस ने मंडी में भारी बल तैनात कर सुरक्षा बढ़ा दी है। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बृहस्पतिवार को शहर के जेल रोड पर स्थित मस्जिद के एक अनधिकृत हिस्से को खुद ही ढहा दिया था। यह मस्जिद लोक निर्माण विभाग की जमीन पर बनी है। इस मामले में पीडब्ल्यूडी और नगर निगम दोनों ने मस्जिद प्रबंधन को नोटिस भेजा था।

मंडी में उग्र हुआ हिंदू संगठनों का प्रदर्शन

मंडी में अब हिंदू संगठनों के द्वारा रोष प्रदर्शन किया जा रहा है। इस दौरान मंडी में अवैध मस्जिद को लेकर शांतिपूर्ण चल रहा विरोध प्रदर्शन अब उग्र हो गया है। एसपी साक्षी वर्मा ने बताया की आज मंडी में प्रदर्शन के लिए हिंदू संगठनों के द्वारा इक्कठा हुआ जा रहा है, जिसके चलते पुलिस द्वारा भी शहर की सुरक्षा को देखते हुए पर्याप्त इंतजाम किए गए है ताकि लॉ एंड ऑर्डर बरकरार रखा जाए। मंडी में 300 से अधिक पुलिस कर्मी तैनात किए गए है और मंडी के सभी एंट्री पॉइंट्स पर नाकाबंदी की गई है। हिंदू संगठनों के विरोध को देखते हुए प्रशासन ने भारतीय दंड संहिता की धारा 163 लागू कर दी है, यानी 5 या उससे अधिक लोग एक साथ इकट्ठा नहीं हो सकते। वहीं भिड़ को नियंत्रित करने के लिए पानी की बौछारों का भी प्रयोग किया जा रहा।

Exit mobile version