शिमला मस्जिद विवाद : हिंदू संगठनों ने तोड़े बैरीकेड…पुलिस से हुई झड़प, 6 बजे तक बंद रहेंगी दुकानें, बिगड़े हालात

‘‘जय श्री राम’’ और ‘‘हिंदू एकता जिंदाबाद’’ के नारे लगाते हुए सैकड़ों प्रदर्शनकारी सब्जी मंडी ढल्ली में एकत्र हुए

शिमला : शिमला के संजाैली इलाके में एक मस्जिद में अवैध निर्माण ढहाने की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों ने पुलिस के अवरोधक तोड़ दिए जिसके बाद बुधवार को सुरक्षाबलों ने उन पर लाठीचार्ज किया। ‘‘जय श्री राम’’ और ‘‘हिंदू एकता जिंदाबाद’’ के नारे लगाते हुए सैकड़ों प्रदर्शनकारी सब्जी मंडी ढल्ली में एकत्र हुए और अपना विरोध दर्ज कराने के लिए संजाैली की ओर कूच करने लगे तथा उन्होंने ढल्ली सुरंग के समीप लगाए अवरोधक तोड़ दिए। मस्जिद को लेकर बवाल के बीच मॉल रोड की दुकानें शाम 6 बजे तक बंद रहेंगी।

हिंदू समूहों के आह्वान पर एकत्रित हुए प्रदर्शनकारियों ने मस्जिद के समीप दूसरा अवरोधक भी तोड़ दिया, जिसके बाद पुलिस को उन्हें खदेड़ने के लिए लाठीचार्ज और पानी की बौछारों का इस्तेमाल करना पड़ा। संजाैली इलाके की मस्जिद में अवैध निर्माण को लेकर बढ़ते तनाव और विवादित ढांचा गिराने की मांग को लेकर हिंदू संगठनों के बंद के आह्वान के बीच संजाैली और आसपास के इलाकों में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

शिमला जिला प्रशासन ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 के तहत निषेधाज्ञ आदेश जारी किए है, जिसके तहत पांच से अधिक लोगों के एकत्रित होने और हथियार रखने पर रोक है। कुछ हिंदू संगठनों ने बुधवार को संजाैली बंद का आह्वान करते हुए अवैध विवादित ढांचे को गिराने और राज्य में आ रहे बाहरी लोगों के पंजीकरण की मांग की है।

भाजपा इसे बनाना चाहती है हिंदू-मुस्लिम मुद्दा : नरेश चौहान

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने कहा कि भाजपा इसे हिंदू-मुस्लिम मुद्दा बनाना चाहती है, लेकिन यह कानून-व्यवस्था का सवाल है। “जितने लोग इकट्ठा हुए हैं, मैं उन्हें व्यक्तिगत रूप से जानता हूं। ये 20-25 लोग भाजपा के कार्यकर्ता हैं और उन्होंने भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ा है… भाजपा इसे राष्ट्रीय मुद्दा बनाना चाहती है, लेकिन हकीकत यह है कि यह हिंदू-मुस्लिम मुद्दा नहीं है। यह कानून-व्यवस्था की स्थिति है और कानून अपना काम करेगा… मुख्यमंत्री ने कहा है कि किसी भी अनधिकृत निर्माण से संबंधित जो भी कार्रवाई की जानी है, वह की जाएगी… कुछ लोग जो इसमें राजनीतिक अवसर देखते हैं, उन्हें समर्थन नहीं मिलेगा… सरकार ने कहा है कि वे बाहर से आने वाले लोगों का ट्रैक रिकॉर्ड रखेंगे, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई भी गलत तत्व वहां न हो,” नरेश चौहान ने कहा।

“हर कोई समझता है कि कैसे कुछ लोग अपने लाभ के लिए इसे मुद्दा बनाने की कोशिश कर रहे हैं। मामला अनधिकृत निर्माण का है, कानून अपना काम कर रहा है और मामला कमिश्नर कोर्ट में है। इस मामले को मस्जिद विवाद से जोड़ना ठीक नहीं है… स्थानीय लोग सामने नहीं आए हैं। संजौली से 2 किलोमीटर दूर कुछ भाजपा कार्यकर्ता नारे लगा रहे हैं। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए लोगों का समर्थन जुटाने की कोशिश की, लेकिन ऐसा नहीं हुआ… लोग असली मुद्दे को समझते हैं।

सुक्खू सरकार अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई में कर रही है देरी : जयराम ठाकुर

हिमाचल प्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर ने सुक्खू सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि राज्य कथित अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई में देरी कर रहा है। “हिमाचल प्रदेश एक शांतिपूर्ण राज्य है। यहां शायद ही कभी कोई सामुदायिक संघर्ष हुआ हो। लेकिन, अब जो स्थिति सामने आई है, सरकार को इसके खिलाफ सक्रिय कदम उठाने चाहिए थे, और देरी के कारण लोग आक्रोशित हैं। हिंदुओं और स्थानीय लोगों की भावनाओं का सम्मान किया जाना चाहिए… बीएनएसएस 163 लगाना लोगों की आवाज को दबाने का प्रयास है… कानून के दायरे में शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन होना चाहिए। जयराम ठाकुर ने कहा, मैं सरकार से आग्रह करता हूं कि यदि यह अनाधिकृत निर्माण है तो इस समस्या का शीघ्र समाधान किया जाना चाहिए।

- विज्ञापन -

Latest News