Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

शिमला मस्जिद विवाद : सड़कों पर उतरे लोग, उग्र हुआ प्रदर्शन…प्रदेशभर में पुलिस तैनात, बिगड़े हालात, बंद रहेंगी दुकानें

जोगिंदर नगर/मंडी (राजीव बहल/सृष्टि) : हिमाचल प्रदेश में मस्जिद में अवैध निर्माण को लेकर हंगामा थमने का नाम नहीं ले रहा है। शिमला के सनाजुली मस्जिद विवाद के बाद अब प्रदेशभर में प्रदर्शन हाे रहा हैं। आज प्रदेशभर में 2 घंटे दुकानें बंद रखने का आह्वान किया गया हैं। यहां हिंदू संगठनों के लोगों ने अवैध मस्जिद में जाने की कोशिश की हैं।

बता दें, अवैध मस्जिद के विरोध में सुबह 9 बजे से 12 बजे तक जोगिंदर नगर में बाजार बंद रहेंगे। लक्ष्मी बाजार से गुरुद्वारा सिंह सभा तक हिंदू संगठनों द्वारा विरोध रैली निकाली गई। हिंदू संगठन अवैध मस्जिद का विरोध कर रहे हैं। विरोध प्रदर्शन को देखते हुए एसएचओ सकीनी कपूर ने पुलिस बल सहित खुद मोर्चा संभाला लिया हैं। हिंदू संगठनों की ओर से एसडीएम के माध्यम से महामहिम राज्यपाल, मुख्यमंत्री तथा देश के गृह मंत्री को ज्ञापन भी भेजा हैं। विरोध प्रदर्शन में व्यापार मंडल भी शामिल हुआ हैं। स्थानीय मस्जिद के अवैध निर्माण पर भी प्रशासन द्वारा उचित कार्यवाही करने की मांग रखी हैं। प्रशासन ने नियमानुसार कार्रवाई करने का आश्वासन दिया हैं।

अवैध मस्जिद के विरोध में आज कुल्लू में भी बाजार बंद हैं। हिंदू संगठन रामशिला स्थित हनुमान मंदिर में एकत्रित हो रहे। हिंदू संगठन द्वारा विरोध रैली निकाली जाएगी। मंदिर के बाहर हिंदू संगठन हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे हैं। विरोध प्रदर्शन को देखते हुए मौके पर पुलिस बल भी तैनात हैं।

Exit mobile version